जिस तारा शर्मा ने अक्षय खन्ना से किया था घनघोर इश्‍क, अब वो भी ‘धुरंधर’ की मुरीद, 2 साल बाद ही हो गया था ब्रेकअप

‘धुरंधर’ के साथ-साथ हर तरफ अक्षय खन्ना के नाम का बिगुल बज रहा है। एक्टर ने रहमान डकैत के रोल में जिस तरह दमदार परफॉर्मेंस दी है, उसने हर किसी को मुरीद बना लिया है। और तो और FA9LA गाने पर अक्षय के डांस स्टेप ने भी गर्दा उड़ा दिया है और यह खूब वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस और अक्षय की एक्स-गर्लफ्रेंड रहीं तारा शर्मा भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सकीं। अब उन्होंने अक्षय की एक पुरानी तस्वीर तस्वीर शेयर कर एक्टर को बधाई दी है।

तारा शर्मा ने अक्षय खन्ना के साथ कई साल पहले खींची गई तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। साथ में लिखा, ‘अक्षय को बहुत-बहुत बधाई। हमने अभी तक फिल्म नहीं देखी है, लेकिन हमारे इंस्टाग्राम फीड ‘धुरंधर’ से भरे हुए हैं। खासकर यह गाना और इस पर तुम्हारी एंट्री। तुम्हें और पूरी टीम को ढेर सारी बधाइयां। ये गाना और उस पर तुम्हारा स्वैग, तुम्हारा ऑरा।

तारा शर्मा ने लिखा- खुशी है तुम्हारी मेहनत रंग ला रही है

तारा ने आगे लिखा है, ‘हम बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं और तुम्हें एक्टिंग के प्रति अपने जुनून को कायम रखते देखना वाकई बहुत अच्छा लगता है। हमारे स्कूल के नाटक शायद हम सभी के लिए एक्टिंग की दुनिया में पहला कदम थे और तब से ही हम जानते थे कि तुम यही करोगे। शायद तुम मेरी जानकारी में सबसे कम बोलने वाले इंसान हो। तुम्हारे लिए खुशी है कि तुम्हारी शांत मेहनत रंग ला रही है! ये फ्लैशबैक फोटो, तुम्हारे फोटो न खिंचवाने के दौर से पहले की है।’

अक्षय खन्ना ने तारा शर्मा संग रिश्ते को बताया था सच्चा, फिर किया इनकार

मालूम हो कि कभी तारा शर्मा और अक्षय खन्ना एक-दूसरे को डेट करते थे। दोनों बचपन के दोस्त रहे और स्कूल में भी साथ पढ़े थे। इस बारे में जब अक्षय से करण जौहर ने 2007 में अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में पूछा था, तो वह बोले थे, ‘वो एक सच्चा रिश्ता था।’ हालांकि, बाद में उन्होंने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में तारा संग रोमांटिक रिलेशनशिप से इनकार कर दिया था।

तारा शर्मा के लिए यह बोले थे अक्षय खन्ना

अक्षय खन्ना से जब कहा गया कि उनके करीबी दोस्तों का मानना था कि तारा शर्मा उनके लिए सही लड़की थीं और उन्हें उनसे शादी कर लेनी चाहिए थी। तो इस पर एक्टर ने जवाब दिया था, ‘ये कौन से दोस्त हैं जो ऐसा कह रहे हैं? ठीक है, तारा और मैं सालों से एक-दूसरे को जानते हैं। लेकिन अब वह अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर रही है। जल्द ही वह एक शादीशुदा महिला बन जाएगी।’

तारा शर्मा की शादी का भी मिला था न्योता, ब्रेकअप पर यह बोली थीं तारा

वहीं, तारा शर्मा ने साल 2007 में रूपक सलूजा से शादी की थी। उनकी शादी की गेस्ट लिस्ट में अक्षय खन्ना का भी नाम था। भी मेहमानों की सूची में शामिल थे। तारा ने तब हमारे सहयोगी ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से बात करते हुए कहा था कि रूपक को भी अक्षय के उनकी शादी में आने से कोई आपत्ति नहीं है। बल्कि वह तो अक्षय को बहुत पसंद करते हैं। तारा ने कहा था, ‘वैसे भी, अक्षय और मेरा ब्रेकअप काफी समय पहले हो गया था। लेकिन हम हमेशा दोस्त रहे हैं। इसलिए सब कुछ सौहार्दपूर्ण है।’ तारा शर्मा और अक्षय खन्ना ने एक-दूसरे को दो साल तक डेट किया था, जिसके बाद ब्रेकअप हो गया था। इसके बावजूद उनकी दोस्ती बनी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button