टाटा कैपिटल आईपीओ ने उड़ाई खुशी, क्या एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स भी छीनेगा चैन? जीएमपी बढ़ा रहा धड़कन

नई दिल्ली: टाटा कैपिटल का आईपीओ आज सोमवार को शेयर मार्केट में लिस्ट हो गया है। इसने लिस्टिंग पर निवेशकों को निराश किया। यह बीएसई पर एक फीसदी से कुछ जरा सी तेजी के साथ लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई। वहीं कल यानी मंगलवार को एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ भी लिस्ट होगा। पिछले दो-तीन दिनों से एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ के जीएमपी ने भी निवेशकों की धड़कन बढ़ाई हुई है।

पहले बात टाटा कैपिटल आईपीओ की। इसका आईपीओ प्राइस 326 था। सोमवार को यह शेयर 4 रुपये के मामूली फायदे के साथ 330 रुपये पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के कुछ देर बाद यह 332.80 रुपये तक पुहंचा। सुबह 11:30 बजे यह शेयर लिस्टिंग प्राइस से मामूली गिरावट के साथ 329.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था। लिस्टिंग से पहले इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) जीरो हो गया था।

टाटा कैपिटल के जीएमपी ने किया था निराश

टाटा कैपिटल आईपीओ का जीएमपी शुरू ये ही निराश कर रहा था। एक-दो मौकों को छोड़ दें तो इसके जीएमपी में कभी तेजी नहीं आई। इसमें तेजी कम और गिरावट ज्यादा रही। स्थिति यह थी कि जिस दिन यह आईपीओ खुला था, उस दिन यह पूरी तरह भरा ही नहीं था। हालांकि काफी एक्सपर्ट्स इस बात पर जोर देते रहे कि यह शेयर लॉन्ग टर्म वाला है। निवेशक जीएमपी देखकर इसमें निवेश न करें। और जब आज यह लिस्ट हुआ तो जीएमपी के अनुसार इसने निवेशकों को निराश किया।

क्या एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स करेगा धमाल?

कल यानी मंगलवार को एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ की लिस्टिंग होगी। इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्त भाव मिल रहा है। वहीं यह खुलने के कुछ ही देर बाद पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था। ऐसे में अंदाजा लगा सकते हैं कि इसे निवेशकों का कितना जबरदस्त समर्थन मिला। हालांकि पिछले कुछ दिनों में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ के जीएमपी ने भी निवेशकों की धड़कन बढ़ा दी हैं।

क्या है एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ का जीएमपी?

इस आईपीओ का 10 अक्टूबर को अलॉटमेंट हो चुका है। जिन निवेशकों को इसके शेयर मिले हैं, वे डीमैट अकाउंट में आ चुके हैं। अब निवेशकों को इसकी लिस्टिंग का इंतजार है। ग्रे मार्केट में जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए भी इस आईपीओ के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ा।

लेकिन अलॉटमेंट के बाद उसकी चाल कुछ उल्टी शुरू हो गई। 11 और 12 अक्टूबर को इसके जीएमपी में गिरावट आ गई, जिससे उन निवेशकों की धड़कनें बढ़ गईं जिन्हें इसके शेयर मिले हैं। अलॉटमेंट वाले दिन इसका जीएमपी 395 रुपये था। यानी इस शेयर के 34.65% की तेजी के साथ 1535 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद थी। लेकिन अगले दो दिन की गिरावट के बाद इसका जीएमपी 370 रुपये पर आ गया। हालांकि आज सोमवार को इसके जीएमपी में कुछ तेजी आई और यह 378 रुपये पर पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button