टाटा की कंपनी ने झुनझुनवाला परिवार को दिया झटका, शेयर में क्यों आई गिरावट

नई दिल्ली: टाटा ग्रुप की ज्वेलरी कंपनी टाइटन के शेयर में मंगलवार को करीब 5.5% की गिरावट आई। इससे झुनझुनवाला परिवार के पोर्टफोलियो से लगभग 900 करोड़ रुपये कम हो गए। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि टाइटन का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का बिजनेस अपडेट उम्मीद से कम रहा। इस तिमाही में सोने की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।झुनझुनवाला परिवार की टाइटन में 5.15% हिस्सेदारी है। शेयरों की बिक्री तब हुई है जब एक और ऊंचे P/E वाले टाटा स्टॉक, ट्रेंट ने निवेशकों को निराश किया। ट्रेंट की रेवेन्यू में ग्रोथ उम्मीद से कम रही। इससे कंज्यूमर स्पेस में प्रीमियम वैल्यूएशन को लेकर चिंता फिर से बढ़ गई है। टाइटन के ज्वेलरी बिजनेस में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। घरेलू राजस्व में सिर्फ 18% की वृद्धि हुई, जो कि 22-23% की उम्मीद से बहुत कम थी। कंपनी के मुख्य ब्रांड- तनिष्क, मिया और ज़ोया की वृद्धि और भी कम (सिर्फ 17%) रही। इसमें बुलियन की बिक्री शामिल नहीं है।
टाइटन के साथ यह भी समस्या
सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के अलावा टाइटन को प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इंड्रिया (Indriya) जैसे नए प्लेयर्स कुछ बाजारों में आ रहे हैं। मौजूदा प्रतिद्वंद्वी भी अपना विस्तार कर रहे हैं। कंपनी सोने की कीमतों में अंतर को कम करके और प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले चार्ज करके इसका जवाब दे रही है। कंपनी गोल्ड एक्सचेंज प्रोग्राम और मंथली इंस्टॉलमेंट स्कीम भी चला रही है ताकि बिजनेस को बनाए रखा जा सके।
कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन?
मंगलवार को टाइटन के शेयर में बड़ी गिरावट रही। दोपहर 1 बजे यह शेयर 5.67% की गिरावट के साथ 3459.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था। एक महीने में यह शेयर दो फीसदी से ज्यादा गिर गया है। बात अगर इस साल के रिटर्न की करें तो यह हरे निशान पर रहा है। 1 जनवरी 2025 से लेकर अब तक इसने निवेशकों को करीब 6.5 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं एक साल में इसका रिटर्न करीब 10 फीसदी रहा है।