टीनेज स्टार जो बन गईं हिंदू, दोगुनी उम्र के मर्द से प्यार और छोड़ी इंडस्ट्री, 25 साल के बेटे के सामने दूसरी शादी

गुजरे जमाने की की एक्ट्रेसेस आज इंडस्ट्री से गायब हैं लेकिन उस दौर में जो उन्होंने काम किया है, इसकी बदौलत आज भी वो फैन्स के दिलों पर छाई हैं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बाद में आज हम यहां बात कर रहे हैं जिन्होंने केवल 14 साल की उम्र में स्टार बनने का सुख पाया। 80 और 90 की दशक की ये चहेती एक्ट्रेसेस में से एक बन चुकी थीं लेकिन प्यार के खातिर इन्होंने अपने करियर, अपनी स्टारडम सबको ठोकर मार दिया।
फिल्मी दुनिया में ऐसा कम ही होता है। अक्सर लोग अपने करियर के लिए अपने रिश्ते, अपना प्यार, अपनी शादी सबकुछ दांव पर लगा देते हैं। हालांकि, इस एक्ट्रेस ने ऐसा नहीं किया। वो कोई और नहीं बल्कि फिल्म ‘त्रिदेव’ के गाने ‘ओए ओए ओए.. तिरछी टोपी वाले’ से फैन्स के दिलों पर दस्तक देने वालीं सोनम खान थीं।
कम ही समय में बड़े-बड़े सितारों के साथ फिल्में कीं
सोनम खान ने 14 साल की उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने कम ही समय में बड़े-बड़े सितारों के साथ फिल्में कीं और जल्द ही वो शोहरत की बुलंदियों पर पहुंच गईं। उस दौर में सोनम खान ने श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित जैसी टॉप एक्ट्रेसेस के कॉम्पिटिशन में आ गईं और बॉलीवुड की गिनी चुनी बेहतरीन लीड एक्ट्रेस की लिस्ट में जगह बना डाली।
निर्देशक राजीव राय से शादी करने का फैसला
सोनम ने फिल्म ‘विजय’ से जबरदस्त सफलता पाई और वो रातोंरात स्टार बन चुकी थीं। ‘त्रिदेव’ और ‘अजूबा’ जैसी हिट फिल्मों में काम करते हुए उन्हें अमिताभ बच्चन से लेकर ऋषि कपूर, नसीरुद्दीन शाह जैसे कई दिग्गज फिल्म स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला। सोनम खान ने इसके बाद एक ऐसा चौंकाने वाला फैसला लिया जिसे सुनकर फिल्ममेकर्स परेशान थे। उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म ‘बागी’ ही नहीं बल्कि कई बड़ी फिल्में ठुकरा दी। इसी के साथ उन्होंने निर्देशक राजीव राय से शादी करने का फैसला किया, जिनसे उनकी मुलाकात फिल्म ‘त्रिदेव’ के सेट पर हुई थी। ‘त्रिदेव’ फिल्म के ‘ओए ओए…’ गाने ने उन्हें खूब फेमस किया।
शादी करने के बाद उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया
सोनम खान तब महज 18 साल की थीं और करियर के पीक पर रहने के बावजूद उन्होंने अपनी उम्र से डबल उम्र के 36 साल के डायरेक्टर राजीव राय से मंदिर में शादी रचा ली। उनसे शादी करने के बाद उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया। उनके ससुर गुलशन राय भी इंडस्ट्री के नामी प्रोड्यूसर रह चुके हैं जिन्होंने ‘दीवार’ और ‘मोहरा’ जैसी फिल्में बनाई
20 साल की उम्र में सोनम खान प्रेग्नेंट हो गईं
महज 20 साल की उम्र में सोनम खान प्रेग्नेंट हो गईं। इसी के साथ उन्होंने इंडस्ट्री भी छोड़ दी और अपने पति के साथ विदेश चली गईं और उनका फिल्मी करियर ताश के पत्ते की तरह ढह गया। सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में सोनम खान ने बताया था कि उन्हें शादी करने का कोई अफसोस नहीं है, लेकिन उन्हें काम छोड़ने का अफसोस जरूर है। वहीं वो नए और यंग एक्टर्स को सलाह देती हैं कि शादी की खातिर अपना करियर न छोड़ें
उनका अंडरवर्ल्ड और अबू सलेम से कनेक्शन निकला
राजीव और सोनम का एक बेटा गौरव भी है। हालांकि, इस शादी के 6 साल बाद ही उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ। बताया जाता है कि राजीव ने मुंबई छोड़ने का फैसला कर लिया था क्योंकि उनका अंडरवर्ल्ड और अबू सलेम से कनेक्शन निकला था। खतरा महसूस कर राजीव ने ब्रिटेन जाने का फैसला किया। हालांकि, सोनम इसके लिए तैयार नहीं हुईं और अपने बेटे गौरव के साथ मुंबई में ही रहने लगीं। फिर राजीव से उनका तलाक हो गया और फिर सोनम ने बेटे को अकेले ही पाला।
दूसरी शादी की, सोनम का बेटा गौरव भी शामिल
इसके बाद सोनम को साल 2017 एक बार फिर नया हमसफर मिला। उन्होंने मुरली से ऊटी में दूसरी शादी की जिसमें सोनम का बेटा गौरव भी शामिल हुआ, जो तब 25 साल का हो चुका था। अब गौरव 33 साल के हो चुके हैं। वहीं इस शादी के करीब 8 साल बाद सोनम ने एक पोस्ट के जरिए ये खुलासा किया था। सोनम का कनेक्शन मशहूर विलन रजा मुराद से भी है जो एक्ट्रेस के मामा लगते हैं।