घर से नाराज होकर निकला किशोर, भोपाल स्टेशन पर मिला:इंदौर-जयपुर एक्सप्रेस में बैठा था, रेलवे सुरक्षा बल ने NGO को सौंपा

परिवार से नाराज होकर घर से निकले एक 17 वर्षीय किशोर को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर समय रहते ढूंढ निकाला और सुरक्षित NGO के हवाले किया।
जानकारी के अनुसार, प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर तैनात आरक्षक कृष्ण कुमार को 20 जून की सुबह गाड़ी संख्या 19711 (इंदौर–जयपुर एक्सप्रेस) के सामान्य कोच में एक किशोर अकेला बैठा दिखाई दिया। शक होने पर जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम सुभाष कुर्मी, निवासी शेरपुर मोहल्ला, विदिशा बताया। बालक ने खुलासा किया कि वह पारिवारिक विवाद से नाराज होकर घर से निकल आया है।
आरपीएफ ने मानवता दिखाते हुए उसे तत्काल भोपाल पोस्ट लाकर सब-इंस्पेक्टर संध्या चौधरी के सामने प्रस्तुत किया। यहां उससे विस्तार से बातचीत की गई और फिर बाल संरक्षण आयोग के सदस्य धनीराम पवार को मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद आयोग के निर्देश पर बालक का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया और नित्य सेवा सोसाइटी, चांदबड़, भोपाल को उसे विधिवत सुपुर्द कर दिया गया। NGO के माध्यम से अब उसकी काउंसलिंग और देखभाल की जाएगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल मंडल पर आरपीएफ की टीम नियमित गश्त और सतर्क निगरानी कर रही है ताकि संकट में फंसे बच्चों की समय रहते पहचान कर उन्हें सुरक्षित सहारा दिया जा सके। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि यदि कोई बच्चा स्टेशन पर अकेला, घबराया या संदिग्ध अवस्था में दिखे, तो तुरंत RPF हेल्पलाइन 139 पर सूचित करें।