मुंबई में खुल रहा टेस्ला का पहला शोरूम, अमेरिका से 13 लाख महंगी मिलेगी गाड़ी, जान लीजिए कीमत

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की लंबे इंतजार के बाद भारत में एंट्री हो गई है। कंपनी देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अपना पहला शोरूम खोल रही है। कंपनी भारत में अपनी Model Y इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचेगी। इनकी शुरुआती कीमत ₹60 लाख होगी। टेस्ला ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी है। अगर आप पूरा पैसा एक साथ देते हैं, तो Model Y का रियर-व्हील ड्राइव मॉडल ₹60 लाख में मिलेगा। वहीं लॉन्ग-रेंज रियर-व्हील ड्राइव मॉडल की कीमत ₹68 लाख होगी।

दूसरे देशों में Model Y की कीमत अलग-अलग है। अमेरिका में यह $44,990 से शुरू होती है। चीन में इसकी कीमत 263,500 युआन है और जर्मनी में यह €45,970 से शुरू होती है। भारत में Model Y की कीमत अमेरिका से लगभग $15,000 (करीब 12,87,968 रुपये ) ज्यादा है। यह कीमत टैक्स और दूसरी छूट मिलने से पहले की है। कंपनी अभी विदेशों से आयात करके भारत में गाड़ी बेच रही है।

चीन में बनी गाड़ियां बिकेंगी

टेस्ला ने 2015 में ही भारतीय बाजार में दिलचस्पी दिखाई थी। लेकिन लगभग दस साल तक कोई खास तरक्की नहीं हुई। एक बड़ी समस्या भारत में इम्पोर्ट टैक्स का ज्यादा होना है। पूरी तरह से बनी हुई गाड़ियों को इम्पोर्ट करने पर 100% तक टैक्स लग सकता है। 2021 में एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि भारत में इम्पोर्ट ड्यूटी दुनिया में सबसे ज्यादा है। उस समय उन्होंने यह भी कहा था कि टेस्ला भारत में मैन्युफैक्चरिंग करने से पहले यहां की डिमांड को देखना चाहती है।

एलन मस्क की कंपनी का पहला शोरूम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुल रहा है। यह 4,000 वर्ग फीट में फैला है। यहां चीन में बनी Model Y गाड़ियां दिखाई जाएंगी। उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक दिल्ली में दूसरा शोरूम भी खुल जाएगा। टेस्ला ने भारत में लोगों को नौकरी पर रखना भी शुरू कर दिया है और सामान रखने के लिए गोदाम भी किराए पर लिए हैं। लेकिन टेस्ला ने अभी तक भारत में फैक्ट्री बनाने का वादा नहीं किया है जबकि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार है।

किससे है मुकाबला

अभी टेस्ला का ध्यान यह देखने पर है कि लोग उनके ब्रांड को कैसा पसंद करते हैं और उनकी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड है या नहीं। टेस्ला भारत में ऐसे समय में आ रही है जब उसे अमेरिका और चीन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ये दोनों टेस्ला के सबसे बड़े बाजार हैं। पिछली तिमाही में टेस्ला की बिक्री कम हो गई थी। टेस्ला 2024 के बाद बिक्री में और गिरावट नहीं देखना चाहती है। 2025 की पहली तिमाही में टेस्ला का ग्रॉस मार्जिन (Gross Margin) 16.3% तक गिर गया, जबकि पिछले साल इसी समय में यह 17.4% था।

Model Y दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है, लेकिन यह ज्यादातर भारतीय खरीदारों की पहुंच से बाहर रहने की उम्मीद है। भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की हिस्सेदारी अभी भी 5% से कम है और लग्जरी गाड़ियां देश की कुल गाड़ी बिक्री का सिर्फ 1% हैं। भारत में टेस्ला के मुख्य मुकाबले में BMW और Mercedes-Benz Group AG जैसी बड़ी कंपनियां होंगी। टेस्ला का मुकाबला टाटा मोटर्स, महिंद्रा या एमजी मोटर जैसी कम कीमत वाली कंपनियों से होने की उम्मीद नहीं है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button