थलपति विजय की ”लियो” दुनिया भर में हिट, फिल्म ने दूसरे दिन 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया

मुंबई.
साउथ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही हैं। अब तक साउथ की कई फिल्में दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर चुकी हैं। अब इस लिस्ट में थलापति विजय की फिल्म ''लियो'' भी शामिल हो गई है। सुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म ''लियो'' हाल ही में रिलीज हुई है। रिलीज से पहले ही दर्शकों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता थी। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में करोड़ों की कमाई की। अब लियो बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है।

फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 148.5 करोड़ की कमाई की। जिसमें से फिल्म ने 64.80 करोड़ की कमाई भारत में की। दूसरे दिन इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 70 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड करीब 215 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने पहले दिन 148 करोड़ की कमाई की और रजनीकांत की ''जेलर'' को पीछे छोड़ दिया।

थलपति विजय की मुख्य भूमिका वाली लियो को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज किया गया है। फिल्म में थलपति विजय के अलावा संजय दत्त, तृषा कृष्णन, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद, मिस्किन, अर्जुन सरजा और गौतम वासुदेव मेनन भी अहम भूमिकाओं में हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button