2025 में एक पारी में बाउंड्री से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, यह भारतीय सूरमा भी लिस्ट में शामिल

नई दिल्ली: साल 2025 लगभग समाप्त हो चुका है। ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं उन 5 बल्लेबाजों के बारे में, जिन्होंने इस साल एक पारी में चौके-छक्के के चलते सबसे ज्यादा रन बटोरे हैं। आइये, एक बार पूरी लिस्ट पर नजर डालते हैं।
वियान मुल्डर
साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर ने 2025 में एक पारी में चौके-छक्के की मदद से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में 367 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी, जिसमें 220 रन चौके-छक्के से आए थे। मुल्डर ने उस पारी में 49 चौके और 4 छक्के लगाए थे।
शुभमन गिल
भारत के शुभमन गिल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 269 रन की पारी खेली थी। गिल ने 30 चौके और 3 छक्के लगाए थे। उन्होंने 138 रन सिर्फ चौके-छक्के से बनाए थे।
रेयान रिकेल्टन
डिवोन कॉन्वे
न्यूजीलैंड के डिवोन कॉन्वे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में इस साल 227 रन की पारी खेली। उन्होंने कुल 31 चौके ठोके और 124 रन सिर्फ चौकों से ही बटोरे।
जॉर्ज मुंसे
स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुंसे ने नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे मुकाबले में 191 रन की शानदार पारी खेली थी। उस इनिंग में उन्होंने 14 चौके और 11 छक्के लगाए थे। मुंसे ने 122 रन सिर्फ चौके-छक्के से बनाए थे।





