मैथ्यू वेड को आउट करने के बाद चिढ़ा रहा था बॉलर, अंपायर ने खेल कर दिया

होबार्ट: ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाड़ी महाली बियर्डमैन के साथ अजीब वाकया हो गया। होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मैच में बियर्डमैन ने विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को बोल्ड कर दिया लेकिन अंपायर ने सारा मंजा किरकिरा कर दिया। यह घटना होबार्ट के बेलरिव ओवल में गुरुवार को हुई। 12वें ओवर की छठी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की। पर्थ स्कॉर्चर्स के तेज गेंदबाज बियर्डमैन ने एकदम सटीक यॉर्कर फेंकी और वेड के स्टंप्स बिखेर दिए।

अंपायर ने नो बॉल दिया

मैथ्यू वेड ने बोल्ड होने से पहले उस ओवर में एक छक्का और दो चौके मारे थे। इसी वजह से विकेट मिलने के बाद महाली बियर्डमैन ने विकेट का जोरदार जश्न मनाया। उन्होंने वेड को चिढ़ाने की भी कोशिश की लेकिन उनका मजा उस समय किरकिरा हो गया, जब अंपायर ने नो बॉल का इशारा कर दिया। मैथ्यू वेड आधे रास्ते से बैटिंग करने वापस आ गए तो वहीं बियर्डमैन का चेहरा पूरी तरह उतर गया।

मैच में क्या क्या हुआ?

मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स ने बोर्ड पर 229 रन टांग दिए। ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान मिचेल मार्श ने 102 रनों की पारी खेली। 58 गेंदों पर उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के मारे। आरोन हार्डी के बल्ले से नाबाद 94 रन निकले। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 84 गेंद पर 164 रनों की साझेदारी हुई। होबार्ट की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन ही बना पाई। निखिल चौधरी ने सबसे ज्यादा 15 गेंदों पर 31 रनों का योगदान दिया। नो बॉल पर आउट होने के बचने के बाद भी मैथ्यू वेड कुछ खास नहीं कर सके। उन्हें 26 के स्कोर पर जीवनदान मिला था और 29 रन बनाकर आउट हो गए। एस्टन एगर को उनका विकेट मिला। एगर ने सबसे ज्यादा तीन शिकार किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button