नगरी में मना बिहार चुनाव के जीत का उत्सव

नगरी । बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने अभूतपूर्व विजय हासिल की। इस ऐतिहासिक जीत के बाद नगर पंचायत नगरी में जिला भाजपा अध्यक्ष प्रकाश बैस के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाज़ी की और विजय उत्सव मनाया।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष प्रकाश बैस ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल, सुशासन, पारदर्शिता और राष्ट्र प्रथम की नीति की जनता द्वारा फिर से की गई मजबूत मुहर है। बिहार की जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वह अब किसी भी हालत में जंगलराज को वापस नहीं आने देगी। एनडीए गठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं, भाजपा कार्यकर्ताओं और सहयोगी दलों के समर्पण, परिश्रम और मजबूत संगठन ने मिलकर ऐतिहासिक जीत का मार्ग प्रशस्त किया है। यह विजय लोकतंत्र की जीत है और विकास तथा स्थिरता की राह पर आगे बढ़ने का संकल्प है।
जन की आकांक्षाओं को दी जाएगी सर्वोच्च प्राथमिकता
प्रकाश बैस ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश एक नए युग में प्रवेश कर चुका है। जहाँ गरीब कल्याण, युवाओं के अवसर, महिलाओं की सुरक्षा, किसानों के सम्मान और आम जन की आकांक्षाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। यही कारण है कि बिहार की जनता ने एक बार फिर एनडीए की सरकार को पूर्ण बहुमत से समर्थन दिया और “विकास बनाम विघटन” की लड़ाई में विकास को चुना।





