मौसमी बीमारी की रोकथाम एवं सोसायटी में खाद बीज की व्यवस्था करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर डाॅ. संजय कन्नौजे द्वारा कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में जिले के कार्यों का समीक्षा किया गया। इस अवसर पर जिले के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, जनशिकायत पोर्टल आदि से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति का अधिकारियों से जानकारी लेकर शीध्र निराकरण के निर्देश दिए। बिना रिश्वत के राशन कार्ड बनाने के शिकायत पर कलेक्टर ने जिले के तीनों जनपद कार्यालय में राशन कार्ड के लिपिक का शाखा बदलने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में सभी अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप पौधारोपण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता रमाशंकर कश्यप को जल जीवन मिशन के 5 से 10 प्रतिशत शेष सभी कार्यों को 15 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
गर्मी से बरसात का मौसम परिवर्तन के दौरान होने वाले मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए कलेक्टर ने सीएमएचओ डाॅ. एफ आर निराला को निर्देश दिए कि सभी सामुदायिक, प्राथमिक अस्पतालों में कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मियों को मितानिन आदि के माध्यम से मौसमी बीमारी से बचाव के लिए जागरूक कराने के निर्देश दिए। साथ ही जिले के नागरिकों को बीमार होने पर दवा खाने और आवश्यक सुझाव का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम, तहसीलदार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और बाढ़ से बचने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डाॅ. कन्नौजे ने जिले में खाद बीज की स्थिति का जायजा लेते हुए सहकारिता, अपेक्स बैंक, कृषि और जिला विपणन अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस सहकारी समितियों में खाद बीज की मांग नहीं की जा रही है, उसकी जांच कर वहां जरूरत के हिसाब से खाद बीज की मांग को अपने अधीनस्थ अधिकारियों के माध्यम से प्रस्तुत करें और सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर काम करें। किसी भी स्थिति में जिले के किसानों को खाद बीज की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
कलेक्टर डाॅ. कन्नौजे ने एसडीएम और तहसीलदार को स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र प्राप्त आवेदनों में आवश्यक दस्तावेजों की मांग कर बच्चों के प्रमाण पत्र शीघ्र बनाकर देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूली बच्चों के पुस्तक और गणवेश वितरण के संबंध में जानकारी लेकर कहा कि सभी बच्चे अच्छे गणवेश के साथ समय पर स्कूल आएं, शिक्षक भी समय पर स्कूल पहुंचे, मध्यान्ह भोजन अच्छा होना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी जर्जर भवन में स्कूली बच्चे नहीं बैठे। इसी प्रकार आंगनबाड़ी के बच्चों के देखरेख के लिए कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी बृजेन्द्र सिंह ठाकुर को कहा कि कंचनपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र जाकर वहां की स्थिति का अवलोकन करें और बच्चों के सुरक्षा संबंधित आवश्यक बाउंड्रीवाल आदि निर्माण संबंधी कार्य का रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने एसडीओ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को कहा कि आंगनबाड़ी, स्कूल, सरकारी भवनों के निर्माण में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होगा। इसके साथ ही कलेक्टर ने आश्रम और छात्रावास में बच्चों की दाखिला की स्थिति की जानकारी ली। जिले के 17 गांवों में आयोजित किए गए धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष ग्राम योजना शिविर का समीक्षा किया और कहा कि इस शिविर के लिए चिन्हांकित सभी योजनाओं के लाभ से वंचित हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दें।