आ गई तारीख, इस दिन विनर का ऐलान, शो नहीं होगा एक्‍सटेंड, ना ही आएगा कोई वाइल्ड कार्ड

‘बिग बॉस 19’ को चार हफ्ते का एक्सटेंशन मिलने की चर्चा आखिरकार खत्म हो गई है। फैंस की अटकलों से हटकर फेमस रियलिटी शो का मौजूदा सीजन अब आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। साथ ही, इसके फिनाले की तारीख और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को लेकर खबर भी सामने आ गई है।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने अपने शुरुआती शेड्यूल पर ही टिके रहने का फैसला किया है। प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने पुष्टि की, ‘सीजन को आगे बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।’ इसका मतलब है कि शो बिना किसी बदलाव के अपने 15 हफ्तों के एपिसोड तक ही चलेगा। यह अपडेट फैंस के बीच बढ़ती एक्साइटमेंट के बीच आया है, जिनमें से कई लोग हाई टीआरपी और घर के अंदर चल रहे ड्रामा के कारण सीजन के बढ़ने की उम्मीद कर रहे थे।

‘बिग बॉस 19’ का फिनाले कब?

बिग बॉस 19‘ का ग्रैंड फिनाले आधिकारिक तौर पर 7 दिसंबर, 2025 को निर्धारित किया गया है यानी कि अब से ठीक एक महीने बाद। होस्ट सलमान खान पहले से ही अपने आगामी ड्रामा ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं, इसलिए कथित तौर पर फिनाले की तारीख को बदलने में कोई फैसला नहीं लिया जाएगा। इसी के साथ ये भी खबर है कि अब शो में कोई वाइल्ड कार्ड एंट्री भी नहीं होगी।

कौन होगा ‘बिग बॉस 19’ का विनर

जैसे-जैसे सीजन अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है, घर के अंदर और बाहर विनर को लेकर चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। ऑनलाइन वोटिंग ट्रेंड और फैन पोल लगातार गौरव खन्ना को सबसे ज्यादा वोटों के साथ आगे दिखा रहे हैं। हाल ही के एक एपिसोड में, गौरव ने पूरे आत्मविश्वास से कहा, ‘मैं हूं सुपरस्टार टीवी का। फाइनल में खड़ी होकर ताली बजाएगी मेरे लिए, तू पहचानी जाएगी कि तू मेरे सीजन में आई थी।’

कब और कहां देखें ‘बिग बॉस 19’

बिग बॉस 19 के नए एपिसोड सोमवार से रविवार रात 9 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होंगे और एक्सक्लूसिव तौर पर जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किए जाएंगे। फिनाले से कुछ ही हफ्ते पहले, फैंस ट्रॉफी के लिए कंटेस्टेंट्स के बीच बढ़ते ड्रामा, टकराव और कड़ी टक्कर की उम्मीद कर सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button