जोश इंगलिस और पंजाब किंग्स के बीच तकरार, LSG में शामिल होने के बाद बढ़ा विवाद

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंगलिस के आईपीएल 2026 में लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा 8.6 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद, उनके पूर्व फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के सह-मालिक ने उनके गैर-पेशेवर व्यवहार पर निराशा व्यक्त की है। इंगलिस ने शादी के कारण आईपीएल के अधिकांश सत्र से हटने की जानकारी नीलामी के ठीक 45 मिनट पहले दी थी, जिससे PBKS के मालिक ने इसे अनुचित बताया। इंगलिस ने खुद भी स्वीकार किया कि शादी के कारण उनकी उपलब्धता सीमित है और उन्होंने नीलामी में जाने की उम्मीद नहीं की थी।

नेस वाडिया की नाराजगी और पंजाब किंग्स का पक्ष

पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया ने इस बात पर दुख जताया कि इंगलिस ने आखिरी समय में यह सूचित किया कि वह शादी के कारण आईपीएल 2026 में पूरी तरह से उपलब्ध नहीं होंगे। वाडिया ने कहा कि यह उनके लिए उचित नहीं था, खासकर तब जब वह फ्रेंचाइजी के साथ कुछ समय से जुड़े हुए थे। उन्होंने बताया कि इंगलिस ने नीलामी की समय सीमा से केवल 45 मिनट पहले बताया कि वह शादी कर रहे हैं और उन्हें आराम की जरूरत है। इंगलिस ने यह भी कहा कि वह केवल कुछ हफ्तों के लिए ही उपलब्ध हो पाएंगे। वाडिया ने जोर देकर कहा कि इंगलिस को उन्हें पहले सूचित करना चाहिए था।

पेशेवर रवैये पर सवाल

नेस वाडिया ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह उनका बहुत पेशेवर रवैया था। मुझे नहीं लगता कि यह किसी के लिए भी पेशेवर है अगर उन्हें किसी समय सीमा के बारे में पता हो। आप किसी को 45 मिनट पहले फोन करके यह नहीं कह सकते, हे, मैं नहीं आ रहा हूं, खासकर तब जब वह जानते थे कि हम उन्हें रिटेन करने वाले थे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं और मुझे यकीन है कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे और देखते हैं कि वह आईपीएल में खेलते हैं या नहीं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि वह भी एक इंसान हैं। लेकिन जिस तरह से उन्होंने व्यवहार किया वह बहुत पेशेवर नहीं था।’

उपलब्धता पर जोश इंगलिस का स्पष्टीकरण

जोश इंगलिस ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि उनकी शादी अप्रैल में होने वाली है। चूंकि आईपीएल 2026 का आयोजन 26 मार्च से 31 मई तक होना है, इसलिए वह पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इंगलिस ने एबीसी स्पोर्ट को बताया, ‘मैंने नीलामी का काफी हिस्सा देखा और मुझे लगा कि मेरा नाम शायद नहीं आएगा। मेरी इस साल पूरी उपलब्धता नहीं है। मेरी शादी अप्रैल की शुरुआत में है। इसलिए, सच कहूं तो मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरा नाम लिया जाएगा। मैंने अपना नाम जाते हुए देखा… पहली बार में मैंने सोचा ‘ठीक है, छोड़ो, मैं सोने जा रहा हूं’ और मुझे कल (एशेज) के लिए तैयार रहना है और फिर मुझे खबर मिली। मुझे तब तक पता नहीं चला जब तक मैंने आज सुबह कुछ संदेश नहीं देखे।’ इंगलिस, जो 2025 के आईपीएल सीजन में उपविजेता रही पंजाब किंग्स के लिए खेले थे, ने 11 मैचों में 278 रन बनाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button