विजय माल्या पर ED का बड़ा एक्शन, किंगफिशर के पूर्व कर्मचारियों को किया 312 करोड़ का भुगतान

नई दिल्ली: बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के फाउंडर विजय माल्या की लंदन से कुछ तस्वीरें आई हैं। इसमें वह अपने जन्मदिन से पहले पार्टी करते नजर आ रहे हैं। इस बीच ईडी ने किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व कर्मचारियों को लंबे समय से अटके बकाए के तौर पर 312 करोड़ रुपये वापस कर दिए हैं। यह रकम आधिकारिक लिक्विडेटर को ट्रांसफर कर दी गई है। यह फैसला चेन्नई के डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल (DRT) ने सुनाया। ट्रिब्यूनल ने उन शेयरों की बिक्री से मिले पैसों को जारी करने का आदेश दिया था, जिन्हें ED ने पहले SBI को वापस कर दिया था।

सीबीआई ने विजय माल्या के खिलाफ लोन धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था जिसके बाद वह लंदन भाग गए थे। ईडी ने उनके और किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस शुरू किया था। जनवरी 2019 में माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया था। ED ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत माल्या, किंगफिशर एयरलाइंस और उनसे जुड़ी कंपनियों की 5,042 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। इसके अलावा 1,695 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी भी अटैच की गई थी।

संपत्तियों की बिक्री

बाद में, एक स्पेशल PMLA कोर्ट ने DRT के जरिए सभी अटैच की गई प्रॉपर्टी को SBI के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को वापस करने की इजाजत दे दी। ED ने अटैच की गई संपत्तियों को कंसोर्टियम बैंकों को वापस कर दिया, जिनकी बिक्री से 14,132 करोड़ रुपये मिले। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "ED ने सभी संबंधित पक्षों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित किया कि कर्मचारियों के लंबे समय से अटके बकाए का भुगतान हो। उन्होंने SBI के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की और कर्मचारियों के दावों के भुगतान के लिए वापस की गई संपत्तियों के इस्तेमाल में मदद की।"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button