फिल्‍म, जिसे देख सिनेमाघर में लगते थे नारे, बजट से 5 गुना अधिक कमाई, 3 महीने हाउसफुल! टूटा था ‘शोले’ का रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त ‘सैयारा’ गर्दा उड़ा रही है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की 45 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसने हिंदी में RRR तक को मात दे दी और अब भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिट लव स्टोरी बन चुकी है। लेकिन आज एक ऐसी फिल्म के बारे में आपको बता रहे हैं, जिसने ‘शोले’ तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। साल 1975 में रिलीज हुई ‘शोले’ 19 साल तक देश की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म रही थी, और कोई इसका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया था। पर सबसे तेज कमाई के मामले में एक अन्य फिल्म ने इसे साल 1981 में ही मात दे दी थी।

यहां जिस फिल्म की बात हो रही है, उसे मनोज कुमार ने डायरेक्ट किया था, और साथ में एक्टिंग भी की थी। इसका नाम है ‘क्रांति’, जिसमें दिलीप कुमार, जीनत अमान, हेमा मालिनी, शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, निरूपा रॉय, परवीन बाबी और सारिका समेत 26 बड़े कलाकार थे। यह फिल्म इतनी सुपरहिट रही थी कि भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्मों में शुमार की जाती है।

‘क्रांति’ की कहानी, अभी तक देखी गई सबसे बड़ी देशभक्ति फिल्म

‘क्रांति’ ब्रिटिश राज के खिलाफ एक क्रांतिकारी किसान की शपथ की कहानी थी। इस कहानी ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था। फिल्म का म्यूजिक भी सुपरहिट रहा था और इसके गाने आज भी खूब पसंद किए जाते हैं। यह भारत में अभी तक देखी गई सबसे बड़ी देशभक्ति फिल्म है। इसके बाद दूसरे नंबर पर ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का नाम आता है।

80s की सबसे महंगी फिल्म, इसके नाम पर खुल गईं दुकाने

44 साल पहले आई ‘क्रांति’ का बजट 3 करोड़ रुपये था और यह उस वक्त की सबसे महंगी फिल्म थी। तब इसने 16-20 करोड़ रुपये तक की कमाई की थी। इस फिल्म ने 26 जगहों पर सिल्वर जुबली मनाई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘क्रांति’ ने उस दौर की सबसे तेज कमाई करने वाली फिल्म थी। इसने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और गुजरात के जूनागढ़ जैसी जगहों पर भी सिल्वर जुबली मनाई थी, जहां ऐसा होना बहुत ही मुश्किल माना जाता था। ‘क्रांति’ को देख लोग इस कदर दीवाने हो गए थे कि दिल्ली से लेकर राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में क्रांति टी-शर्ट, जैकेट, बनियान और यहां तक कि अंडरवियर बेचने वाली दुकानें खुल गई थीं।

3 करोड़ में बनी 16 करोड़ कमाए, शोले का रिकॉर्ड तोड़ा

Sacnilk के मुताबिक, जब ‘क्रांति’ रिलीज हुई, तो यह सबसे तेज कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। इसने रमेश सिप्पी की ‘शोले’ तक को पीछे छोड़ दिया था। ‘क्रांति’ ने फर्स्ट रन में ‘शोले’ को पछाड़ दिया था। हालांकि, ‘शोले’ ने री-रिलीज होने पर बंपर कमाई की थी और इसी वजह से सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म मानी जाती है।

80s की दूसरी सबसे बड़ी हिट थी ‘क्रांति’, आज के हिसाब से 950 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन

मनोज कुमार की ‘क्रांति’ फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के बाद 80 के दशक की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म थी। हालांकि, ‘क्रांति’ को ‘मैंने प्यार किया’ से ज्यादा दर्शकों ने देखा था। चूंकि ‘क्रांति’ की निर्माण लागत बहुत ज्यादा थी, इसलिए इसे उस वक्त ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर नहीं माना गया। अगर आज के टिकट की कीमतों के हिसाब से देखें तो ‘क्रांति’ का ग्रॉस कलेक्शन करीब 950 करोड़ रुपये होगा।

469 दिनों तक थिएटर्स में चली ‘क्रांति’, 3 महीने रही हाउसफुल

‘क्रांति’ थिएटर्स में 67 हफ्तों यानी 469 दिनों तक चली थी। एक थिएटर में तो यह 3 महीनों से भी ज्यादा वक्त तक हाउसफुल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button