भोपाल के कोलार में पहली व्हाइट टॉपिंग सड़क बनेगी:मंदाकिनी चौराहा से दानिशकुंज तक फोरलेन होगी सड़क

भोपाल के कोलार इलाके में पहली व्हाइट टॉपिंग सड़क बनेगी। मंदाकिनी चौराहा से दानिशकुंज तक करीब पौने 2 किलोमीटर सड़क 11 करोड़ रुपए से बनेगी। शुक्रवार शाम को पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह, विधायक रामेश्वर शर्मा भूमिपूजन करेंगे। कोलार सिक्सलेन स्थित मंदाकिनी चौराहा से फोरलेन बनेगा, जो जेके रोड होते हुए अग्रसेन चौराहा (दानिशकुंज चौराहा) तक पहुंचेगा। करीब पौने दो किलोमीटर लंबी यह सड़क काफी जर्जर हालत में है। इस वजह से हजारों लोगों को हर रोज परेशान होना पड़ रहा है। जेके हॉस्पिटल के सामने तो बारिश की वजह से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इस वजह से हादसे होने का डर भी बना रहता है।
सीमेंट क्रांकीट होगी सड़क, गड्ढों से मिलेगी राहत यह सड़क सीमेंट क्रांकीट होगी। इससे राहगीरों को गड्ढों से बड़ी राहत मिल जाएगी। विधायक शर्मा ने गुरुवार को समीक्षा बैठक भी की और अधिकारियों को अच्छी क्वॉलिटी की सड़क बनाने को कहा।
 
				




