आईसीसी ने सुधारी विराट कोहली को लेकर बड़ी गलती, रैंकिंग में की गड़बड़ तो फैंस ने खड़ा कर दिया हंगामा

विराट कोहली हाल ही में वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने थे। उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर नंबर एक की कुर्सी हासिल की थी। इसी बीच आईसीसी ने विराट को लेकर एक आंकड़ा सोशल मीडिया पर शेयर किया जोकि गलत था। इसके बाद फैंस ने आईसीसी की जमकर आलोचना की। बाद में आईसीसी को वो गलती सुधारनी पड़ी।
आईसीसी ने सुधारी अपनी गलती
आईसीसी ने विराट कोहली के नंबर 1 बल्लेबाज के तौर पर बिताए दिनों की गिनती को सुधारा है। पहले आईसीसी ने गलती से कोहली के नंबर 1 रहने के दिनों की संख्या कम बताई थी, जिससे उनकी ऑल-टाइम लिस्ट में जगह को लेकर भ्रम पैदा हो गया था। अब आईसीसी ने यह गलती सुधारी है और बताया है कि विराट कोहली कुल 1,547 दिनों तक वनडे क्रिकेट में नंबर 1 बल्लेबाज रहे हैं। इस सुधार के बाद विराट कोहली वनडे रैंकिंग में सबसे ज्यादा दिन नंबर 1 रहने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही, वह इस मामले में दुनिया के बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं।





