आईसीसी ने ठुकराई बांग्लादेश की मांग, ना चाहते हुए भी भारत में खेलने पड़ेंगे टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश की उस मांग को मानने से इनकार कर दिया है जिसमें वे भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के अपने मैच किसी दूसरी जगह कराने की गुहार लगा रहे थे। आईसीसी की सुरक्षा रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में बांग्लादेश की टीम के लिए किसी खास खतरे की आशंका नहीं है। यह रिपोर्ट बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरल के उन दावों के बिल्कुल उलट है, जिनमें उन्होंने कहा था कि मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल करने से खतरा बढ़ सकता है। बांग्लादेश को भारत में लीग स्टेज के चार मैच खेलने हैं।
ठुकराई गई बांग्लादेश की मांग
आईसीसी के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि आईसीसी की स्वतंत्र सुरक्षा जांच रिपोर्ट में ऐसा कुछ भी नहीं मिला है जिससे यह लगे कि बांग्लादेश अपनी तयशुदा मैच भारत में नहीं खेल सकता। सूत्र ने यह भी साफ किया कि भारत में पूरे टूर्नामेंट के लिए सुरक्षा का स्तर ‘कम से मध्यम’ आंका गया है, जो किसी भी बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन के लिए सामान्य है।यह सब तब हुआ जब ढाका में नजरल ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि आईसीसी की रिपोर्ट में मुस्तफिजुर को खतरा बताया गया है। मुस्तफिजुर को आईपीएल से बाहर किए जाने के बादबांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मैच का स्थान बदलने की धमकी दी थी।
आईसीसी के आधिकारिक जवाब का इंतजार
बीसीबी ने यह भी साफ किया कि यह आईसीसी की ओर से बांग्लादेश के मैचों को भारत से बाहर स्थानांतरित करने के अनुरोध पर कोई औपचारिक जवाब नहीं है। इसके बावजूद, बीसीबी ने दोहराया कि उन्होंने ‘टीम की सुरक्षा के हित में’ बांग्लादेश के मैचों को भारत से बाहर स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है और वे अभी भी आईसीसी के आधिकारिक जवाब का इंतजार कर रहे हैं।लेकिन आईसीसी के सूत्र का कहना है कि मौजूदा कार्यक्रम में बदलाव की संभावना बहुत कम है। सूत्र ने कहा कि आईसीसी, BCCI और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर बनाई जा रही सुरक्षा व्यवस्थाओं पर पूरा भरोसा रखता है। इन सभी ने मिलकर पहले भी बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों को सफलतापूर्वक और सुरक्षित रूप से आयोजित किया है।




