भारतीय विदेश मंत्री खुद मेरे पास आए, जयशंकर से हाथ मिलाकर पाकिस्तानी सादिक ने बघारी शेखी, बड़ा दावा

इस्लामाबाद: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (संसद) के स्पीकर अयाज सादिक से मुलाकात हुई है। दोनों बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने ढाका पहुंचे थे। इसी दौरान बुधवार को दोनों नेताओं ने एक मौके पर हाथ मिलाया और एक-दूसरे का अभिवादन किया। इस तस्वीर ने दुनिया का ध्यान खींचा है क्योंकि बीते साल मई में हुए सैन्य संघर्ष के बाद भारत-पाकिस्तान के दो बड़ी नेता पहली बार इस तरह से मिले हैं। इस मुलाकात पर सादिक ने कहा है कि जयशंकर खुद चलकर उनकी ओर आए थे।
जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने गुरुवार को कहा कि ढाका में भारतीय विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने ही उनसे आकर मुलाकात की। उन्होंने कहा, ‘ जयशंकर के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल संसद के वेटिंग रूम में दाखिल हुआ। रूम में पाकिस्तान के अलावा मालदीव, नेपाल, भूटान और बांग्लादेशी अधिकारी पहले से मौजूद थे।’
मेरे पास आकर हाथ मिलाया
सादिक ने आगे कहा, ‘ जयशंकर ने रूम में आने के बाद दूसरे प्रतिनिधिमंडलों को हैलो किया और फिर मेरे पास आकर हाथ मिलाया। उस वक्त मैं बांग्लादेश में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर से बात कर रहा था। तभी मेरे पास आकर उन्होंने अपना परिचय दिया। मैं अपना परिचय देने लगा तो उन्होंने कहा कि मैं आपको पहचानता हूं। आपको परिचय देने की जरूरत नहीं है।’
जयशंकर होशियार नेता
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर ने कहा कि उन्हें लगा कि जब जयशंकर और वह हाथ मिला रहे थे तो कमरे में सभी की नजरें उनकी बातचीत पर ही लगी हुई थीं। अयाज सादिक ने जयशंकर को एक मंझा हुआ राजनेता बताया जो उस पल की अहमियत और उसके असर को बखूखी समझ रहे थे।





