सावन महोत्सव में हरियाली की छटा, गीत-संगीत और रंगारंग कार्यक्रमों से सजी लेडीज़ क्लब की किटी पार्टी

रायपुर। सावन के पावन अवसर पर लेडीज़ क्लब द्वारा एक भव्य और रंगारंग किटी पार्टी का आयोजन किया गया, जिसकी मेज़बानी भारती राव एवं वीणा नायडू ने की। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब की संरक्षिका कामिनी कौशिक, संचालिका उषा गुप्ता, अध्यक्ष काजल सिन्ह, सचिव साधना साहू एवं कोषाध्यक्ष रचना नायडू द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ की गई। इसके पश्चात क्लब की प्रार्थना की गई और विश्व शांति के लिए सभी ने मौन रखा।

कार्यक्रम में कामिनी कौशिक जी ने सावन और हरियाली त्यौहार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गुरुकुल की सभी सखियों को बधाई दी। संचालिका उषा गुप्ता ने सभी को सावन की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

मुख्य आकर्षण के रूप में हरित हाउजी, सावन क्वीन चयन, हरित श्रृंगार प्रतियोगिता और ग्रीन हाउजी जैसी विविध गतिविधियां आयोजित की गईं। हरित हाउजी में नीता अजमानी प्रथम, शुभ्रा गौर द्वितीय और ज्योति गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं।

सावन क्वीन का खिताब संगीता सिन्हा को मिला। हरित श्रृंगार में लीला शर्मा ने प्रथम, नीता रन सिंह ने द्वितीय, और पूनम सिंह एवं गायत्री साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वीणा जी की हाउसिंग में शिरीन हाशमी, लीला शर्मा और मंजू सेन एवं मंजू महावर विजेता रहीं। द्वितीय हाउजी में रचना नायडू, नीता रन सिंह और आरती कौशिक क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं।

कार्यक्रम का संचालन भारती राव ने किया, जिनकी मधुर वाणी ने समस्त आयोजन को आनंदमय बना दिया। महिलाओं ने झूले का आनंद लेते हुए सावन गीतों पर झूम कर मनोहारी वातावरण रच दिया।

अध्यक्ष द्वारा आयोजित गेम्स में भी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। क्लब हाउजी में सीमा हरदेल, लीला शर्मा और शुभ्रा गौर विजेता बनीं। निर्णायक की भूमिका ज्योति गुप्ता और श्रद्धा कश्यप ने निभाई।

सभी महिलाएं हरे परिधान में सज-धजकर आई थीं, और नृत्य-गीतों के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का भी भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर क्लब की सदस्याएं — बबली राजोरिया, माधवी शर्मा, शारदा साहू, मंजू सेन, बलजीत आनंद, देविका साहू, गायत्री साहू, नीता रन सिंह, सबीना रिज़वी, प्रेम चौधरी, अनीता साहू सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

यह जानकारी क्लब की प्रेस सचिव माधवी शर्मा द्वारा साझा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button