अधिकारियों को स्वच्छता, सादगी और सत्यता अपनाने का संकल्प दिलाया

नवा रायपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, मुंबई की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी श्रेया दीदी ने प्रशासनिक अधिकारियों के लिए आयोजित वर्कशाप में मानसिक शांति और सकारात्मक सोच का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि हमारे विचार ही हमारे चरित्र और जीवन का निर्माण करते हैं और मानसिक मजबूती ही सफलता की असली कुंजी है।

कार्यक्रम में उन्होंने अधिकारियों को सलाह दी कि कार्यस्थल और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाए रखने के लिए प्रतिदिन मेडिटेशन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आंतरिक शांति से ही बाहरी परिस्थितियों का सामना सहजता से किया जा सकता है और कठिन समस्याओं का समाधान सरल हो जाता है।

श्रेय दीदी ने अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रशासनिक चुनौतियों को अवसर के रूप में देखना चाहिए, सहनशीलता कमजोरी नहीं बल्कि शक्ति है, और अच्छा प्रशासन तभी संभव है जब अधिकारी शांतचित्त और प्रसन्नचित्त रहें। उन्होंने तनाव प्रबंधन, सम्मान, प्रेम और ऊर्जा के सही उपयोग पर जोर दिया।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के संचालक टी.सी. महावर ने उनका स्वागत किया। महानिदेशक सुब्रत साहू, सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एम.के. राउत, अशोक अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button