जिसे एक साल से पाकिस्तानी टीम में नहीं मिली जगह, वो पीएसएल में काट रहा गदर, बना जीत का हीरो

कराची: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैं हसन अली। पिछले साल टी20 विश्व कप खेला गया था। हसन अली आखिरी बार उस टूर्नामेंट से पहले आयरलैंड दौरे पर पाकिस्तान के लिए खेले थे। उसके बाद से एक भी मैच में वह पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं रहे। टीम लगातार फेल हुई लेकिन 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के हीरो को मौका नहीं दिया। अब पाकिस्तान सुपर लीग में हसन अली गदर काट रहे हैं। लाहौर कलंदर्स के खिलाफ टीम को जीत दिलाने के बाद उन्होंने क्वेटा ग्लेडिएटर्स के मैच में भी अपना कमाल दिखाया।