जिसे RCB ने दिखाया बाहर का रास्ता, उसने T20 में 3 शतक ठोककर मचाया कोहराम, अद्भुत रिकॉर्ड

नई दिल्ली: टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मेजर लीग क्रिकेट-2025 (एमएलसी) में इतिहास रच दिया है। डु प्लेसिस एमएलसी में तीन शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। फाफ डु प्लेसिस ने सीजन के 21वें मैच में एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ 53 गेंदों में नौ छक्कों और पांच चौकों की मदद से 103 रन की नाबाद पारी खेली। इसी सीजन में फाफ डु प्लेसिस ने 20 जून को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ 51 गेंदों में 100 रन की पारी खेली थी। रोचक बात यह है कि इसी फाफ डु प्लेसिस को आईपीएल 2025 से ठीक पहले आरसीबी ने रिलीज कर दिया था।
8 जुलाई 2024 को भी फाफ डु प्लेसिस इस लीग में शतक जमा चुके हैं। उस वक्त उन्होंने वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ 58 गेंदों में 100 रन जड़े थे। टेक्सास सुपर किंग्स-एमआई न्यूयॉर्क के बीच इस मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टेक्सास सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों मे चार विकेट खोकर 223 रन बनाए। टीम को दूसरे ही ओवर में समित पटेल (3) के रूप में झटका लग गया था। उस समय तक टीम के खाते में कुल तीन ही रन थे।