जेवर एयरपोर्ट के पास हॉट केक बनी प्लॉट की स्कीम, 400 प्लॉट थे, छीना-झपटी हो गई

नोएडा: इन दिनों किसी भी महानगर या शहर में प्लॉट की स्कीम आ ही नहीं रही है। राज्य सरकार के निगम या अथॉरिटी भी अब फ्लैट की ही स्कीम निकाल रही है। ऐसे में नोएडा के एक डेवलपर एटीएस होमक्राफ्ट (ATS Homekraft) ने बीते रविवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट या जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट की एक स्कीम लॉन्च की। इस स्कीम में 400 प्लॉट थे। प्लॉट के लिए 1000 से भी ज्यादा खरीदारों ने एडवांस चेक सोंप दिए। स्थिति यह रही कि 600 लोगों के चेक वापस लौटाए जाएंगे।
कहां हैं प्लॉट
एटीएस होमक्राफ्ट का यह प्लॉट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सेक्टर 22-D में है। बताया जाता है कि यह एयरपोर्ट से महज 15 मिनट की ड्राइव पर स्थित है। इसी में डेवलपर ने 400 भूखंडों वाली 63 एकड़ की परियोजना का पहला चरण पूरा किया है। इस चरण में प्लॉट तीन साइज के हैं, 130 स्क्वायर यार्ड, 150 स्क्वायर यार्ड और 210 स्क्वायर यार्ड।





