शासकीय योजनाओं का सफल क्रियान्वयन एवं विकास में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण: कलेक्टर

बालोद। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि शासकीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं अंचल के विकास में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। श्रीमती आज जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम पाकुरभाट में स्थित जिला पंचायत संसाधन केन्द्र में आयोजित जनपद सदस्यों के आधारभूत उन्मूखीकरण प्रशिक्षण में शामिल होकर वहाँ की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने जनपद सदस्यों के कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में भी प्रकाश डाला। श्रीमती मिश्रा ने पंचायत प्रतिनिधियों को आम जनता तथा शासन-प्रशासन के बीच महत्वपूर्ण कड़ी बताया। कलेक्टर ने सभी निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को आम जनता के हित में निरंतर कार्य करते हुए अपने अंचल तथा जिले, राज्य एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने की अपील भी की।
कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कहा कि अपने कार्यों को कुशलतापूर्वक निर्वाह करने तथा अपने प्रतिभा एवं कौशल के उन्मूखीकरण हेतु प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण पार्ट होता है। जिससे कि अपने कार्य के संपादन के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाईयां एवं अवरोध उत्पन्न न हो सके। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से नियमों एवं कानूनों की जानकारी होनेे से अपने कार्यों के संपादन में दिक्कत नही होती श्रीमती मिश्रा ने कहा कि प्रशिक्षण के अलावा फील्ड में कार्य करने से हमारा ज्ञान एवं अनुभव और अधिक परिपक्व होने के साथ-साथ परीमार्जित होता है। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी पंचायत सदस्यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत संसाधन केन्द्र के विभिन्न कक्षों का अवलोकन कर वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पंचायत विभाग के उप संचालक श्रीमती काव्या जैन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।