एसए20 में पहली बार देखने को मिला सुपर ओवर का रोमांच, सुपर किंग्स ने लगाई जीत की हैट्रिक

जोहानिसबर्ग: साउथ अफ्रीका की लीग एसए20 में पहला सुपर ओवर जोबर्ग सुपर किंग्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच हुआ। जोहानिसबर्ग के न्यू वांडरर्स मैदान पर पहले बैटिंग करते हुए सुपर किंग्स ने 205 रन बनाए। जवाब में सुपर जायंट्स की टीम भी 205 रन ही बना सकी। आखिरी गेंद पर डोनोवन फेरेरा ने डायरेक्ट हिट मारकर बल्लेबाज को रन आउट कर दिया और इसी वजह से मैच सुपर ओवर में पहुंचा। जेसीके रिचर्ड ग्लीसन के खिलाफ सुपर ओवर में जोस बटलर और मैथ्यू डिविलियर्स सिर्फ 5 रन ही बना पाए। राइली रूसो ने तीन गेंद पर ही जेसीके को जीत दिला दी। यह जेसीके की लगातार तीसरी जीत है और टीम टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
फेरेरा और रंजने ने दो ओवर में गेम बदला
पहले बैटिंग करने उतरे सुपर किंग्स को सलामी बल्लेबाज मैथ्यू डिविलियर्स और फाफ डुप्लेसिस ने शानदार शुरुआत दिलाई। 52 गेंदों पर दोनों के बीच 89 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि दोनों में से कोई भी फिफ्टी नहीं लगा पाया। डिविलियर्स 38 जबकि डुप्लेसिस 47 रन बनाकर आउट हुए। नूर अहमद ने दोनों का शिकार किया। राइली रूसो खाता भी नहीं खोल पाए और 4 रन बनाने में टीम के तीन विकेट गिर गए। इसके बाद शुभम रंजने के साथ मिलकर मुल्डर ने पारी को संभाला।18वें ओवर में मुल्डर आउट हुए तो टीम का स्कोर 156 रन था। आखिरी दो ओवर में रंजने और डोनोवन फेरेरा ने 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से 47 रन ठोक दिए। इससे टीम 205 रनों तक पहुंच गई। 31 गेंद पर रंजने ने 50 रन बनाए। फेरेरा ने 10 गेंद पर 33 रन ठोके।
19वें ओवर में सिर्फ चार ही रन बने
डबरन सुपर जायंट्स के लिए टॉप ऑर्डर में कोई भी तेजी से रन नहीं बना पाया। जेसीके के गेंदबाज कसी हुई गेंदबाजी कर रहे थे। 11 ओवर के बाद टीम का स्कोर 3 विकेट पर 80 रन ही था। यहां से विस्फोटक खेल देखने को मिला और अगले 5 ओवर में 86 रन बना दिए। क्लासेन 19 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुए। वहीं इवान जोन्स आसानी से छक्के चौके मार रहे थे। आखिरी 24 गेंद पर डरबन सुपर जायंट्स को जीत के लिए 40 रनों की जरूर थी और 6 विकेट हाथ में थे।





