शेयर बाजार फिर हुआ लहूलुहान, सेंसेक्स 700 अंक गिरा, रिलायंस और आईसीआईसीआई बैंक लुढ़के

नई दिल्ली: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में सभी कारोबारी दिन गिरावट रही। नए हफ्ते के पहले दिन भी शेयर बाजार में भारी गिरावट दिख रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 700 अंक गिर गया जबकि एनएसई निफ्टी 25,550 से नीचे आ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में बड़ी गिरावट आई है। दोपहर 12 बजे बीएसई सेंसेक्स 622.88 अंक यानी 0.75% गिरावट के साथ 82,953.36 अंक पर ट्रेड कर रहा था जबकि निफ्टी 169.80 अंक यानी 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 25,513.50 अंक पर आ गया। पिछले हफ्ते सेंसेक्स में करीब 2,200 अंक की गिरावट आई थी जबकि निफ्टी 2.5% गिरा था।
सेंसेक्स के शेयरों में लार्सन एंड टुब्रों, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडानी पोर्ट्स, ईटरनल, बीईएल, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, और इंडिगो में सबसे ज्यादा गिरावट आई। दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एक्सिस बैंक में सबसे ज्यादा तेजी आई।
ब्रॉडर मार्केट का हाल
ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में एक फीसदी की गिरावट रही जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5 फीसदी लुढ़क गया। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 1.6 फीसदी गिरावट आई जबकि निफ्टी फार्मा इंडेक्स 0.97 फीसदी, निफ्टी ऑटो 0.6 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.5 फीसदी और निफ्टी बैंक में 0.5 फीसदी गिरावट आई।





