स्क्विड गेम की कहानी खत्म नहीं हुई! आखिरी एपिसोड में ट्विस्ट पर हुआ बड़ा खुलासा

सुपरहिट वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम सीजन 3’ नेटफ्लिक्स 27 जून 2025 को रिलीज हो चुका है। यह शो का फाइनल सीजन है। अब जब फाइनल सीजन को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं, तो फैंस लगातार इसकी एंडिंग के बारे में बात कर रहे हैं। दर्शकों और आलोचकों दोनों से इस बार शो को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है। खासकर जब बात अंत यानी क्लाइमैक्स की बात आती है, तो दर्शक इसको लेकर बंटे हुए नजर आ रहे हैं। कुछ को शो का एंड बहुत पसंद आया है, जबकि बहुत से दर्शकों ने इसको लेकर निराशा जाहिर की है। अब, शो के निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक ने खुलासा किया है कि फाइनल एपिसोड में जो अंत दिखाया गया है, असल में वह वैसा नहीं था, जैसा उन्होंने पहले प्लान किया था।
‘स्क्विड गेम सीजन 3’ का क्लाइमैक्स में दुख और आशा की एक किरण दोनों है। यह सीरीज के लीड कैरेक्टर गी-हुन (ली जंग-जे) की यात्रा को उसके सबसे बड़ा बलिदान के साथ पूरा करता है। गी-हुन अपनी जान दे देता है, ताकि जून-ही और म्यांग-गी की नवजात बेटी खतरनाक खेलों से बच सके। यह बच्चा खेल का ‘अंतिम व्यक्ति’ बन जाता है।