ध्वजारोहण के दौरान जमीन पर गिरा तिरंगा, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोरा से गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 26 जनवरी को आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय तिरंगा झंडा फहराते समय जमीन पर गिर गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद शिक्षा विभाग और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस समारोह में प्रभारी प्राचार्य कमलेश साहू द्वारा ध्वजारोहण किया जा रहा था। इसी दौरान किसी कारणवश तिरंगा झंडा नीचे गिर गया। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है। हालांकि, वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि हमारी ओर से नहीं की जा रही है।
घटना के सामने आने के बाद स्थानीय स्तर पर नाराजगी देखी जा रही है। राष्ट्रीय ध्वज से जुड़ी इस तरह की लापरवाही को लेकर लोग शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर सवाल उठा रहे हैं। मामले ने तूल पकड़ लिया है और अब सभी की निगाहें जिला प्रशासन पर टिकी हैं कि इस घटना को कितनी गंभीरता से लिया जाता है।
फिलहाल यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि जिला प्रशासन संबंधित प्रभारी प्राचार्य एवं अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है, या फिर मामले को हल्के में लेकर नजरअंदाज कर दिया जाएगा।





