‘पूरा ब्रह्माण्ड हिल गया..’, अमिताभ बच्चन ने रात 2:31 बजे किया पोस्ट, लोग बोले- 4 पेग के बाद ऐसा ही लगता है साहब

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इस वक्त ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में नजर आ रहे हैं। वहां से वह सुर्खियों में तो छाए ही रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी अजीब ट्वीट्स से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचते हैं। वह देर रात तक जागते हैं और तभी कुछ न कुछ लिख देते हैं। कई बार माफी भी मांगते हैं क्योंकि ट्वीट का नंबर गलत हो जाता है। अब लेटेस्ट पोस्ट के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। उन्होंने रात के 2:31 बजे कुछ ऐसा लिखा, जिसके बाद लोगों ने मजेदार रिएक्शन्स दिए।

अमिताभ बच्चन ने 7 अक्टूबर की सुबह 8:47 बजे एक्स हैंडल पर लिखा, ‘टी 5524: काम काम काम, अभी जल्दी कर रहा हूं इसलिए बाद मैं इसके बारे में और बताऊंगा।’ जिस पर एक यूजर ने लिखा, ‘कर्म ही पूजा है।’ एक ने लिखा, ‘रिटायरमेंट ले लीजिए।’ एक ने लिखा, ‘पैसा पैसा पैसा है है है।’ एक ने लिखा, ‘स्वार्थी इंसान कभी धर्म, देश के बारे में भी बोल दिया कीजिए।’

अमिताभ बच्चन ने देर रात किया ट्वीट

अब 8 अक्टूबर को रात 2:31 लिखा, ‘ऊपर देखा, इधर उधर देखा – पूरा ब्रह्माण्ड हिल गया।’ इस पर लोगों ने चुटकी ली और लिखा, ‘चार पेग के बाद हमें भी ऐसा ही लगता है श्रीवास्तव साहब, सुबह तक ठीक हो जाएगा।’ एक ने लिखा, ‘कम पी लिया करो सर।’ एक ने लिखा, ‘सर सीधा सा बोलिए, जयाजी को देखा।’ एक ने लिखा, ‘क्यों? जया मैम आ गईं क्या?’ एक ने पूछा, ‘आज फिर कूट दिए गए क्या जया जी से?’ एक ने लिखा, ‘कितना पेग मारे थे?

अमिताभ का बर्थडे सेलिब्रेशन

अमिताभ बच्चन के ऐसे ही कई पोस्ट आते हैं, जिस पर वह एक लाइन लिखते हैं और लोग उसका अलग-अलग मतलब निकाल लेते हैं। एक्टर 11 अक्टूबर को अपना 83वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। केबीसी के एक एपिसोड में उनका बर्थडे मनाया जाएगा, जिसमें फरहान अख्तर और जावेद अख्तर पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button