इजरायल और भारत की दोस्ती देखेगी दुनिया, PM समेत शीर्ष इजरायली नेता करेंगे ताबड़तोड़ दौरा, नेतन्याहू के बहिष्कार का डर नहीं

तेल अवीव: इजरायल और भारत की दोस्ती हाल के वर्षों में बेहद मजबूत बनकर उभरी है। अब इस दोस्ती में नया अध्याय जोड़ने के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री समेत शीर्ष नेताओं का ताबड़तोड़ दौरा होने वाला है। इजरायली अधिकारियों ने इन संभावित दौरों को दोनों देशों में रणनीतिक संबंधों में बढ़ती गर्मजोशी बताया है। इजरायली मीडिया आउटलेट i24 न्यूज की रिपोर्ट की रिपोर्ट में राजनयिक सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इन यात्राओं की शुरुआत विदेश मंत्री गिदोन सार के दौरे से होगी। सार नवम्बर की शुरुआत में नई दिल्ली की यात्रा करने वाले हैं।
नेतन्याहू इसी साल आएंगे भारत
इसके बाद दिसम्बर में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत के दौरे पर होंगे। नेतन्याहू पहले खुद भी भारत दौरे को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर कर चुके हैं। गाजा में युद्धविराम और संभावित पुनर्निर्माण की योजनाओं को देखते हुए नेतन्याहू का ये दौरा बहुत खास होने की उम्मीद है।
भारत और इजरायल में गहरे रिश्ते
आतंकवाद और इस्लामी कट्टरपंथ पर साझा चिंताओं ने यरुशलम और नई दिल्ली के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत किया है, जिसमें रक्षा, प्रौद्योगिकी और ऊर्जा सहयोग प्रमुख है। नेतन्याहू की आगामी यात्रा से परिचित सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में उनका स्वागत शाही सम्मान के साथ किए जाने की उम्मीद है। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब गाजा में युद्ध को लेकर इजरायल को पश्चिमी देशों में बढ़ते राजनयिक अलगाव का सामना करना पड़ रहा है।
नेतन्याहू और पीएम मोदी की केमिस्ट्री
भारत यात्रा के दौरान नेतन्याहू देश की राजधानी कही जाने वाली मुंबई के साथ ही पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात के दौरे पर भी जा सकते हैं, जो दोनों नेताओं के बीच दोस्ती का एक निजी संकेत माना जा रहा है। पीएम मोदी ने पहले नेतन्याहू को फरवरी में नई दिल्ली में AI शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन हाल ही में दोनों नेताओं के बीच फोन कॉल के बाद इजरायली प्रधानमंत्री दिसम्बर में यात्रा करने का फैसला किया है।





