‘दृश्यम 3’ की वर्ल्डवाइड रिलीज डेट जारी, मोशन पोस्टर देख लोग बोले- अब CID ​​दया भी इस्तीफा दे देगा

‘दृश्यम’ फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म ‘दृश्यम 3’ की रिलीज डेट जारी हो चुकी है। बता दें कि ये फ्रेंचाइजी एक सफल भारतीय थ्रिलर सीरीज है जो एक केबल ऑपरेटर जॉर्जकुट्टी (मोहनलाल) और उसके परिवार के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है। इस कहानी में एक अपराध के बाद परिवार को बचाने के लिए पुलिस को चकमा देने की शानदार कहानी गढ़ी गई है जो दिमाग घुमा देने वाली है।‘दृश्यम’ फ्रैंचाइजी की ये फिल्में अपने थ्रिल और रोमांचक कहानियों और दिमाग घुमा देने वाले आकर्षण के दम पर थ्रिलर फिल्मों की दुनिया में खास जगह बना चुकी है। जीतू जोसेफ द्वारा निर्देशित और मोहनलाल स्टारर जॉर्जकुट्टी की भूमिका वाली ‘दृश्यम’ रिलीज़ के साथ ही एक बड़ी हिट साबित हुई और महामारी के दौरान ओटीटी पर रिलीज हुई इसकी अगली सीरीज ‘दृश्यम 2’ को जमकर सफलता मिली। इस फिल्म के दोनों पार्ट ने दर्शकों को खूब चौंकाया और अब इसी के साथ जॉर्जकुट्टी अपनी तीसरी कहानी के साथ तैयार है।

‘दृश्यम 3’ कब हो रही है रिलीज

फिल्ममेकर्स ने ऑफिशियली ये अनाउंसनेंट किया है कि मोहनलाल स्टारर ‘दृश्यम 3’ विशु पर्व के मौके पर इस साल 2 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस अनाउंसमेंट से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में उत्साह है। मोहनलाल नायर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक मोशन पोस्टर जारी कर ये घोषणा की है, जो फैन्स के बीच हलचल मचा रहा है। उन्होंने इस अनाउंसमेंट के साथ एक जबरदस्त कैप्शन भी दिया गया है, जिसमें लिखा है, ‘साल बीत गए लेकिन अतीत नहीं बदला।’

मोहनलाल एक बार फिर से जॉर्जकुट्टी की भूमिका में

इस मोशन पोस्टर में पहले रिलीज हुई दो फिल्मों में दिखाई गई हत्या और उसके बाद आई मुश्किलों को दिखाया गया है। ‘दृश्यम 3’ को फ्रेंचाइजी के प्रड्यूसर जीतू जोसेफ ने लिखा और निर्देशित किया है, जिसमें मोहनलाल जॉर्जकुट्टी के रूप में अपनी भूमिका को एक बार फिर से दोहराते नजर आएंगे।

भारतीय सिनेमा की सबसे ऐतिहासिक फिल्मों में से एक

बताया जा रहा है कि इस फिल्म का निर्माण वही स्टूडियो करेगा जिसने इसकी पिछली फिल्मों को प्रड्यूस किया है। काफी समय से ‘दृश्यम’ को भारतीय सिनेमा की सबसे ऐतिहासिक और रिकॉर्ड तोड़ने वाली फ्रेंचाइजी फिल्मों में से एक कहा जा सकता है। बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ने के अलावा, इस फिल्म को वर्षों से और विभिन्न भाषाओं में जबरदस्त लोकप्रियता मिली है, कई देशों में इसका रीमेक बनाया गया है और इसी वजह से इसके प्रशंसक बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।

‘दृश्यम 3’ की झलक देख लोग बोले- सीआईडी दया भी इस्तीफा दे देगा

‘दृश्यम’ सबसे चर्चित थ्रिलर फ्रेंचाइजी फिल्मों में से एक है। ‘दृश्यम 3’ अब 2 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। लोगों ने कहा है- क्या कभी इसकी कहानी का अंत होगा? एक ने कहा- बेसब्री से इसका इंतजार है। एक और ने कहा- जॉर्जकुट्टी दो फिल्मों से इस रहस्य को छुपा रहा है, अब तो सीआईडी दया भी इस्तीफा दे देगा। एक और यूजर ने लिखा- सीक्वलों को लेकर इस तरह की रोमांटिक सोच बंद होनी चाहिए। क्रिएटर्स को मौलिक और स्वतंत्र स्क्रिप्ट पर काम करना चाहिए और क्लासिक फिल्मों को उनके हाल पर छोड़ देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button