भोपाल में करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लगा:40 मिनट तक एमपी नगर से रानी कमलापति स्टेशन तक रेंगते रहे वाहन, एंबुलेंस भी फंसी रही

भोपाल में सोमवार को दोपहर से तेज बारिश जारी है। वहीं दूसरी ओर एमपी नगर जोन-1 से लेकर जीजी फ्लाईओवर और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने तक करीब 40 मिनट से ज्यादा समय तक ट्रैफिक जाम की स्थिति रही।
फ्लाईओवर पर जाम में एक एंबुलेंस भी फंसी रही। राहगीरों के साथ-साथ ऑफिस टाइम में लौट रहे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एमपी नगर थाने से लेकर हबीबगंज नाके तक वाहन रेंगते नजर आए।
बताया जा रहा है कि जीजी फ्लाईओवर के अंत में, यानी हबीबगंज नाके के पास बारिश का पानी भर जाने से गाड़ियां धीमी हुईं और ट्रैफिक जाम लग गया। बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन और जलभराव ने हालात को और बिगाड़ दिया।
यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। मौके पर ट्रैफिक पुलिस और डायल-100 के जवान गाड़ियों को निकालने का प्रयास कर रहे थे। फिलहाल स्थिति सामान्य हो गई है।