आज CAMS और HCL Tech समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के सिग्‍नल

नई दिल्‍ली: शेयर बाजार दिवाली बलिप्रतिपदा के अवसर पर बुधवार को बंद था। इसके पहले बीते मंगलवार को एक घंटे के विशेष मुहूर्त कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे। इससे नए संवत वर्ष 2082 की शुरुआत सकारात्मक रही थी। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच यह तेजी आई थी। बीएसई सेंसेक्स 62.97 अंक या 0.07 फीसदी चढ़कर 84,426.34 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 84,665.44 अंक के ऊंचे स्तर तक गया था। इसने 84,286.40 अंक के निचले स्तर को छुआ था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 25.45 अंक या 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 25,868.60 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी के 25 शेयर गिरावट के साथ जबकि 24 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। एक शेयर अपरिवर्तित रहा था।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से बजाज फिनसर्व के शेयर में सबसे ज्‍यादा 1.42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। इसके बाद एक्सिस बैंक में 0.80 फीसदी, इन्फोसिस में 0.72 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.60 फीसदी, टाटा मोटर्स में 0.55 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 0.53 फीसदी और टाटा स्टील में 0.52 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी। दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी इंडिया, ट्रेंट लिमिटेड और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में गिरावट आई थी।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें REC LTD, ASHOKLEY, AXIS BANK, CONCOR, HCL TECH, COAL INDIA, CAMS, JUBLFOOD, SOLARINDS और ICICIPRULI हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने SAMMAANCAP, INFY, CAMS, ADANIGREEN, RECLTD, DIXON, MFSL, ADANIPORTS, KFINTECH और BDL के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button