आज Godawari Power और IFCI समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत

नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर मंगलवार को विराम लगा था। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में दोनों प्रमुख सूचकांक लगभग स्थिर रुख के साथ बंद हुए थे। बीएसई सेंसेक्स 42 अंक टूटा था। जबकि एनएसई निफ्टी मामूली लाभ में रहा था। सूचना प्रौद्योगिकी और औषधि कंपनियो के शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया आया। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 42.64 अंक यानी 0.05% टूटकर 85,524.84 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 85,704.93 अंक के सबसे ऊंचे स्तर तक गया था और 85,342.99 अंक के निचले स्तर तक आया था। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी मामूली 4.75 अंक यानी 0.02% बढ़कर 26,177.15 अंक पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स के शेयरों में इन्फोसिस, भारती एयरटेल, अडानी पोर्ट्स, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, इटर्नल, एक्सिस बैंक और मारुति प्रमुख रूप से नुकसान में रहे थे। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक शामिल थे।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Jupiter Wagons, Ircon International, Godawari Power, IFCI, Cholamandalam Investment & Finance, Alok Industries और RailTel Corporation of India हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।





