आज KPR Mill और Eternal समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार बीते बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए थे। वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ने, कमजोर संकेतों और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच ऐसा हुआ था। उतार-चढ़ाव भरे सत्र में सेंसेक्स 271 अंक टूटा था। जबकि निफ्टी में 75 अंक की गिरावट आई थी। डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी और वित्तीय, बैंकिंग और उपभोग से जुड़े शेयरों में बिकवाली ने भी बाजार पर दबाव बनाए रखा था। हालांकि, निचले स्तर पर चुनिंदा शेयरों में खरीदारी आने से थोड़ा समर्थन मिला था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक भारी उतार-चढ़ाव के बाद 270.84 अंक यानी 0.33 फीसदी गिरकर 81,909.63 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 1,056.02 अंक टूटकर 81,124.45 तक आ गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला निफ्टी 75 अंक यानी 0.30 फीसदी फिसलकर 25,157.50 अंक पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से आईसीआईसीआई बैंक, ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, भारतीय स्टेट बैंक और मारुति सुजुकी प्रमुख नुकसान में रही थीं। दूसरी ओर इटर्नल, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंटरग्लोब एविएशन (यानी इंडिगो) और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मजबूती दर्ज की गई थी।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें MRPL, CreditAccess Grameen, IndiaMART Intermesh, KPR Mill, Eternal, Hindustan Copper और ITC Hotels हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।





