तो इस वजह से उछल रही है चांदी की कीमत! MCX पर इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोप

नई दिल्ली: चांदी की कीमत में हाल में काफी तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत पहली बार 48.50 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच चुकी है। इस महीने अब तक चांदी की कीमत 38 फीसदी बढ़ चुकी है। इस बीच ऑल इंडिया जूलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन (AIJGF) ने वित्त मंत्री को एक चिट्ठी लिखी है। इसमें MCX पर चांदी के डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स में इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप लगाया है। ऐसा इसलिए कहा गया है क्योंकि चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की बातें चल रही हैं।

AIJGF ने यह चिट्ठी 21 जनवरी को लिखी है। इस पर दो पदाधिकारियों राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा और राष्ट्रीय महासचिव नितिन केडिया के साइन हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उस दिन MCX पर चांदी के कॉन्ट्रैक्ट्स मौजूदा बेंचमार्क/स्पॉट-लिंक्ड पैरिटी से करीब 40,000 रुपये (प्रति किलो) प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। यह तेज और अचानक डिसलोकेशन बाजार में चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की अफवाहों के कारण हुआ।

एमसीएक्स का तर्क

हालांकि MCX ने इन आरोपों का खंडन किया है। उसका कहना है कि उसके पास एक मजबूत निगरानी तंत्र है और वह सभी नियमों के अनुसार काम करता है। MCX के एक प्रवक्ता ने बताया कि चांदी के बाजारों में भू-राजनीतिक घटनाओं के कारण काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। स्थानीय हालातों के साथ मिलकर, इन बातों का घरेलू बाजार पर असर पड़ा है। MCX पर जो कीमतें तय होती हैं, वे करेंसी के उतार-चढ़ाव, ड्यूटी और स्थानीय बाजार की चाल के खिलाफ हेज प्रदान करती हैं।

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में चांदी और सोने के ETF करीब 20% गिर गए थे। लेकिन दिन के अंत तक ये करीब 11% नीचे बंद हुए। MCX पर मार्च डिलीवरी के लिए चांदी के कॉन्ट्रैक्ट्स 2.7% गिर गए थे। वहीं फरवरी डिलीवरी के लिए सोने के कॉन्ट्रैक्ट्स 0.8% नीचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button