गिरते बाजार में अपर सर्किट छू गया यह शेयर

नई दिल्ली: बुधवार को शेयर मार्केट में गिरावट आई। इसके बावजूद एनएसई पर एक शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गया। इस शेयर का नाम ओसेल डिवाइसेस (Osel Devices) है। यह एसएमई सेगमेंट का शेयर है। पिछले एक साल में इसमें 200 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। कंपनी ने सितंबर 2024 में NSE SME Emerge सेगमेंट में 70 करोड़ रुपये के इश्यू साइज के साथ शेयर बाजार में कदम रखा था।
बुधवार को बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। लेकिन कुछ देर बाद ही इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई। दोपहर 1 बजे बीएसई करीब 50 अंक और एनएसई करीब 28 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। इस गिरावट के बाद भी एनएसई पर ओसेल डिवाइसेस के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा और यह 562.25 रुपये पर पहुंच गया
क्यों आई इसमें तेजी?
इस शेयर में तेजी इसलिए आई क्योंकि जाने-माने निवेशक और परम कैपिटल ग्रुप के फाउंडर मुकुल महावीर अग्रवाल ने इस स्मॉलकैप कंपनी में 13 लाख से ज्यादा शेयर यानी 7.56% हिस्सेदारी खरीदी है। मुकुल महावीर अपनी आक्रामक निवेश रणनीतियों के लिए जाने जाते हैं और उन्हें कैपिटल मार्केट्स में 20 साल से ज्यादा का अनुभव है।
एक साल में जबरदस्त रिटर्न
यह शेयर पिछले 3 महीनों में 63% और पिछले 6 महीनों में 90% से ज्यादा बढ़ चुका है। वहीं पिछले एक साल में इस शेयर ने 218% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। वहीं कंपनी ने सितंबर 2024 में शेयर बाजार में कदम रखा था। तब से यह शेयर अपने इश्यू प्राइस 160 रुपये प्रति शेयर से 251% बढ़ चुका है। कंपनी ने 23.8% के प्रीमियम पर लिस्टिंग की थी और यह 129 गुना सब्सक्राइब हुआ था। यानी 44,16,000 शेयरों के मुकाबले 57,06,60,000 शेयर बिड्स मिले थे
क्या करती है कंपनी?
यह कंपनी व्यावसायिक उपयोग के लिए एलईडी डिस्प्ले सिस्टम बनाती है। ये सिस्टम विज्ञापन, बिलबोर्ड, कॉर्पोरेट बोर्डरूम, प्रेजेंटेशन, प्रमोशनल डिस्प्ले, कमांड सेंटर और फ्रंट साइनेज जैसे कई कामों में इस्तेमाल होते हैं। इन सिस्टम में एक कंटेंट मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म भी होता है, जिससे यूजर्स अपने फोन या कंप्यूटर से आसानी से जुड़कर कंटेंट को मैनेज और डिस्प्ले कर सकते हैं।