पहली बार होगा कि बल्लेबाज… अभिषेक और गिल ने पाकिस्तानियों को किया स्लेज, वीरेंद्र सहवाग भी रह गए हैरान

दुबई: एशिया कप 2025 के ग्रुप राउंड में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम ने सुपर-4 में भी जीत हासिल की। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर भारतीय टीम ने 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। दोनों मुकाबलों के बीच में पाकिस्तान ने खूब ड्रामे किए। भारतीय टीम ने ग्रुप राउंड के मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। इसकी वजह से पाकिस्तान इस मैच को बदले की तरह देख रहा था लेकिन उन्हें मुंह की खानी पड़ी।

भारतीय बल्लेबाजों से भिड़ंत भी हुई

पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए बोर्ड पर 171 रन टांगे थे। दबाव वाले मुकाबले में यह स्कोर अच्छा दिख रहा था लेकिन पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने अटैक कर दिया। पारी की पहली गेंद पर छक्का मारने के बाद अभिषेक शर्मा ने शाहीन अफरीदी को स्लेज किया। इसके बाद शाहीन को दूसरे ओवर में गिल ने दो चौके मारे। शाहीन ने कुछ कहा तो गिल ने भी खूब सुनाया।

बल्लेबाज बॉलर को स्लेज कर रहे

पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने पांचवां ओवर डाला। शुरुआत में रऊफ ने कुछ कहा तो अभिषेक शांत रहे। लेकिन फिर आखिरी गेंद पर शुभमन गिल ने चौका मार दिया। फिर गिल ने रऊफ को स्लेज किया। इसके बाद नॉन स्ट्राइकर एंड से अभिषेक आए और रऊफ से उनकी बहस हो गई। अंपायरर को बीच में आकर मामला शांत करवाया। कई मौकों पर भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को बाउंड्री के बाहर जाती गेंद की तरफ इशारा किया।

क्रिकेट में गेंदबाज स्लेज करता है और बल्लेबाजों को उकसाने की कोशिश करता है। दूसरे तरफ बल्लेबाज शांत रहकर फोकस करने की कोशिश करते हैं। लेकिन इस मैच में अलग ही देखने को मिला। अभिषेक और रऊफ की भिड़ंत के समय वीरेंद्र सहवाग कमेंट्री कर रहे थे। उन्होंने कमेंट्री के दौरान कहा- शायद मुझे ऐसा लग रहा है दोनों इंडियन बल्लेबाज पहली बार होगा कि बल्लेबाज बॉलर को स्लेज कर रहे। ना कि बॉलर बल्लेबाज को स्लेज कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button