टीआई तोप सिंह नवरंग को कोटा थाने से हटाया, नरेश चौहान बने नए प्रभारी

बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र में लंबे समय से विवादों में रहे थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग को हटा दिया गया है। बिलासपुर एसएसपी कार्यालय ने आदेश जारी करते हुए उनका कोटा थाने का प्रभार वापस ले लिया है और उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है। उनकी जगह नरेश चौहान को कोटा थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
टीआई तोप सिंह नवरंग पहले भी विवादों में घिर चुके हैं। पिछले वर्ष नवंबर माह में सरकंडा थाना में पदस्थ रहते हुए उन पर बस्तर जिले के करपावंड में पदस्थ नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र मिश्रा और उनके इंजीनियर भाई के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट के गंभीर आरोप लगे थे। इस घटना से जुड़े वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया था।
घटना के बाद छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने टीआई नवरंग के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया था। इसके चलते तत्कालीन आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने उन्हें लाइन अटैच कर विभागीय जांच के आदेश दिए थे। बाद में उन्हें जांजगीर-चांपा जिले में पदस्थ किया गया था। हालांकि जांच में उन्हें क्लीन चिट मिलने के बाद पुलिस विभाग ने उन्हें पुनः बिलासपुर बुला लिया था। करीब आठ महीने पहले उन्हें कोटा थाने का प्रभार सौंपा गया था, लेकिन अब एक बार फिर उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है।




