प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने दलहन उत्पादन को देंगे बढ़ावा : वनमंत्री केदार कश्यप

दंतेवाड़ा। संयुक्त जिला कार्यालय, दंतेवाड़ा के सभाकक्ष में शनिवार को “अन्नदाताओं का सम्मान, समृद्ध राष्ट्र का निर्माण” कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल रूप से देशभर के किसान भाई-बहनों को संबोधित किया और उन्हें 42 हजार करोड़ रुपए से अधिक की कृषि सम्बन्धी परियोजनाओं का उपहार दिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री द्वारा “पीएम धन-धान्य कृषि योजना” तथा “दलहन आत्मनिर्भरता मिशन” का शुभारंभ किया गया। साथ ही कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया गया।

दंतेवाड़ा जिले के इस वर्चुअल कार्यक्रम में वन मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत को अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण से तीसरी बड़ी शक्ति बनाने के उद्देश्य से कृषि विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसी क्रम में दलहन आत्मनिर्भरता मिशन दलहन उत्पादन में देश को सर्वश्रेष्ठ बनाना है। हमारा देश डेयरी उत्पादन में पहले स्थान पर है तो मछली के उत्पादन में भी दूसरे नम्बर पर है। वहीं चना-प्याज के उत्पादन में पहले स्थान पर है। साथ ही अन्य कृषि उपज के उत्पादन में भी आत्मनिर्भर हो रहा है। आजादी के बाद जय जवान-जय किसान का नारा इसीलिए दिया गया था कि जहां हमारे जवान देश की सीमा और आंतरिक सुरक्षा में दिन-रात लगे रहते हैं, वहीं मेहनतकश अन्नदाता कृषि उपज से भारत को समृद्ध बना रहे हैं। 

दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के अंतर्गत समूचे देश में 100 जिलों का चयन किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, कोरबा एवं जशपुर जिले शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी का यह पहल विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का मिशन है। दंतेवाड़ा जिले में पहले से ही उद्यानिकी, मिलेट्स, प्राकृतिक खेती को बेहतर ढंग से कर रहे हैं, साथ ही वनोपज, डेयरी एवं मछली पालन की दिशा में अच्छा प्रयास हो रहा है। अब इस दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के जरिए हम सभी मिलकर दंतेवाड़ा जिले में दलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए संकल्पबद्ध होकर काम करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री कश्यप ने दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के अंतर्गत जिले का चयन होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी जिलेवासियों खासकर किसानों को बधाई दी और आने वाले दिनों में दंतेवाड़ा जिले को दलहन उत्पादन में अग्रणी बनाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण को सभी ने उत्साह के साथ ध्यान से श्रवण किया। इस अवसर पर विधायक श्री चैतराम अटामी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नंदलाल मुड़ामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अरविन्द कुंजाम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सदस्यगण सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय, डीएफओ श्री सागर जाधव, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग के अधिकारी सहित जिले के अधिकारीगण और बड़ी संख्या में कृषक एवं किसान मित्र भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button