कल शहर के बाजारों में बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था:बाजारों में लोडिंग, ऑटो और कार की नो एंट्री

रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर शनिवार को शहर के प्रमुख बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है। भीड़ उमड़ने की संभावना के चलते प्रमुख बाजारों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं साथ ही अस्थाई पार्किंग व्यवस्था भी की गई है।

पुराने भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था: जनकपुरी, जुमेराती, छोटे भैया चौराहा, घोड़ा नक्कास, हनुमानगंज और आजाद मार्केट जैसे आंतरिक बाजार क्षेत्रों में लोडिंग वाहनों, ऑटो रिक्शा और चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

पार्किंग व्यवस्था

करोंद, डीआईजी बंगला, सिंधी कॉलोनी और शाहजहांनाबाद से आने वाले चार पहिया वाहन भोपाल टाकीज चौराहे से बाल विहार ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे। भारत टॉकीज से आने वाले दो पहिया वाहन केंद्रीय पुस्तकालय मैदान में पार्क होंगे।

संगम टॉकीज की ओर से आने वाले चार-पहिया वाहन सब्जी मंडी में पार्क होंगे। लखेरापुरा, रंजन पेन कॉर्नर, इतवारा और अन्य इलाकों से चेक बाजार की ओर जाने वाले वाहन सरस्वती प्रशासन और सदर मंजिल में पार्क किए जा सकेंगे। चौक बाजार में भीड़ बढ़ने पर दो पहिया वाहन भी पार्किंग में स्थानांतरित होंगे। नागरिकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थानों का पालन करें।

न्यू मार्केट- मल्टी लेवल पार्किंग में पार्क होंगे वाहन

न्यू मार्केट में टीटी नगर थाना चौराहे के पास मल्टी लेवल पार्किंग में वाहन पार्क किए जाएंगे। यातायात के दबाव की स्थिति में रंगमहल चौराहे से थाना चौराहे की ओर और टीटी नगर क्रॉस तिराहे से थाना चौराहे की ओर वाहन का आवागमन परिवर्तित किया जाएगा। नागरिकों से अनुरोध है कि पार्किंग व्यवस्था का पालन करें और यातायात व्यवस्था में सहयोग करें।

10 नंबर वन-वे: वंदे मातरम से एंट्री, नेशनल की ओर एग्जिट

10 नंबर मार्केट: वन वे रहेगा। वाहन वंदे मातरम् चौराहा से 10 नंबर मार्केट की ओर प्रवेश करेंगे और 10 नंबर मार्केट तिराहा होते हुए नेशनल अस्पताल की ओर जाएंगे। इसके साथ ही, साढ़े 10 नंबर स्टॉप से भी वाहन 10 नंबर मार्केट तिराहा होते हुए नेशनल अस्पताल जाएंगे।

वाहनों का आवागमन नेशनल अस्पताल से 10 नंबर मार्केट और फिर वंदे मातरम चौराहे की ओर परिवर्तित रहेगा। एमपी नगर और बैरागढ़ में मल्टी लेवल पार्किंग में वाहनों के लिए पार्किंग की अतिरिक्त व्यवस्था रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button