ट्रम्प बोले- मस्क स्मार्ट हैं, लेकिन उनकी नाराजगी गलत:टेस्ला CEO ने अमेरिकी टैक्स बिल को बताया था विनाशकारी

अमेरिका के बहुचर्चित टैक्स बिल को लेकर टकराव के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टेस्ला CEO इलॉन मस्क को स्मार्ट व्यक्ति बताया। ट्रम्प ने रविवार को फॉक्स न्यूज पर एक इंटरव्यू में कहा, ‘मस्क एक शानदार व्यक्ति हैं, लेकिन वे थोड़े नाराज हो गए थे, जो ठीक नहीं था।’

ट्रम्प ने कहा,

QuoteImage

मैंने उनसे ज्यादा बात नहीं की है, लेकिन वे एक स्मार्ट व्यक्ति हैं। मुझे पता है कि वे हमेशा अच्छा परफॉर्म करेंगे। उन्होंने चुनाव के दौरान मेरे लिए प्रचार किया। वे (मस्क) इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर टैक्स कटौती रद्द करने से परेशान थे। मैं नहीं चाहता कि हर किसी के पास इलेक्ट्रिक कार हो। उनके लिए यह मुश्किल बात है।

QuoteImage

टेस्ला CEO इलॉन मस्क ने 20 जनवरी 2025 को ट्रम्प सरकार में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) का जिम्मा संभाला था। हालांकि, उन्होंने 28 मई को ट्रम्प के ट्रैक्स एंड स्पेंडिंग बिल से नाराजगी के चलते पद से इस्तीफा दे दिया था। ट्रम्प इस बिल के समर्थन में हैं, जबकि मस्क खिलाफ।

ट्रम्प इस बिल को ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ भी कहते हैं। मस्क ने इस बिल को ‘पूरी तरह पागलपन भरा और देश के लिए विनाशकारी’ करार दिया। मस्क के मुताबिक, यह बिल बीते जमाने की इंडस्ट्रीज को तो सब्सिडी देता है, लेकिन नवीकरणीय ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन और डेटा सेंटर जैसी भविष्य की तकनीकों को करों से दबा देता है।

मस्क बोले- बिग ब्यूटीफुल बिल अमेरिकी उद्योगों के लिए खतरा 

मस्क ने 28 जून को अपने 54वें जन्मदिन पर X पर पोस्ट के जरिए बिग ब्यूटीफुल बिल की जमकर आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि बिल में विंड और सोलर सब्सिडी को 2027 तक खत्म करने का प्रस्ताव है और चीन से जुड़े ग्रीन टेक प्रोजेक्ट्स पर अतिरिक्त टैक्स लगाए गए हैं।

वहीं, मस्क ने 5 जून को ही ट्रम्प का नाम ‘एपस्टीन सेक्स फाइल्स’ में होने का आरोप तक लगा दिया था। हालांकि, 11 जून को मस्क ने माफी मांग ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button