विदेशी पैसों के दम पर कूद रहा है ट्रंप का अमेरिका! शेयर बाजार में रेकॉर्ड पर पहुंच गई फॉरेन होल्डिंग्स

नई दिल्ली: अमेरिका के शेयर बाजार में हाल में काफी तेजी आई है। विदेशी निवेशक इसमें जमकर पैसा लगा रहे हैं। अमेरिका की इक्विटीज में फॉरेन होल्डिंग्स रेकॉर्ड 20 ट्रिलियन डॉलर पहुंच चुकी है। पिछले कुछ महीनों में इसमें 2.5 ट्रिलियन डॉलर की तेजी आई है। अमेरिका का इक्विटी बाजार 60 ट्रिलियन डॉलर का है जिसमें विदेशी निवेशकों का हिस्सा 30% पहुंच चुका है जो इतिहास में सबसे अधिक है। इसका डेटा रखने का काम 1945 में शुरू हुआ था।
अमेरिका में गवर्नमेंट शटडाउन के बावजूद शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी आई और यह कारोबार के दौरान रेकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। डाउ जोंस 239 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 530 अंक तक ऊपर गया। हालांकि S&P 500 लगभग फ्लैट बंद हुआ। इस बीच Nasdaq Composite में 0.28% की गिरावट आई। कंपनियों की मजबूत कमाई, एआई को लेकर उत्साह और फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की संभावना से हाल में अमेरिकी शेयरों में काफी तेजी आई है।
क्या होगी मुश्किल?
ऐतिहासिक आंकड़ों को देखें तो साफ है कि शटडाउन से अमेरिकी बाजार पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन अगर शटडाउन लंबे समय तक रहता है और सरकारी आंकड़े सामने नहीं आते हैं तो लेबर मार्केट और महंगाई को लेकर निवेशकों की धारणा प्रभावित हो सकती है। खासकर नौकरी का मंथली डेटा फेड के लिए काफी अहम है जो नीतिगत फैसलों के लिए इसी पर निर्भर है। जानकारों का कहना है कि सरकारी आंकड़े नहीं होने से फेड को आंख बंद करके फैसले लेने पड़ सकते हैं।