UAE में 2 और भारतीयों को मौत की सजा:हत्या के दोषी थे, 19 दिन पहले वहां UP की महिला को फांसी हुई थी

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में दो और भारतीय नागरिकों को फांसी दी गई है। दोनों को हत्या के आरोप में दोषी ठहराए गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय विदेश मंत्रालय ने फांसी दिए जाने की पुष्टि की है। UAE अधिकारियों ने 28 फरवरी 2025 को भारत के दूतावास को सूचित किया कि दोनों को फांसी दे दी गई है। फांसी किस तारीख को दी गई, यह अभी साफ नहीं है। दोनों केरल के हैं। उनके नाम मोहम्मद रिनाश अरंगीलोट्टू और मुरलीधरन पेरुमथट्टा वलाप्पिल हैं।

भारत ने क्षमादान की अपील की थी, कोर्ट ने ठुकराया

विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारतीय दूतावास ने दया याचिका और क्षमादान के लिए अपील की थी लेकिन, UAE की सुप्रीम कोर्ट उनकी मौत की सजा को बरकरार रखा। मंत्रालय ने बताया कि मृतकों के परिवारों को फांसी की सूचना दे दी गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक रिनाश अल ऐन में एक ट्रैवल एजेंसी में काम करता था। उसने UAE के नागरिक की हत्या की थी। वहीं, मुरलीधरन को एक भारतीय शख्स की हत्या के लिए मौत की सजा सुनाई गई थी।

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि उसने दोनों को हर संभव कानूनी मदद मुहैया कराई है। मंत्रालय दोनों के परिवार के सदस्यों को अंतिम संस्कार में शामिल होने की व्यवस्था करने की कोशिश कर रहा है।

विदेश में सबसे ज्यादा UAE ने मौत की सजा दी

विदेशी धरती पर मौत की सजा पाए भारतीयों की सबसे अधिक संख्या UAE में है। विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने 13 फरवरी को राज्यसभा को बताया था कि वहां पर 29 भारतीयों को मौत की सजा का सामना करना पड़ रहा है।

हालांकि उत्तर प्रदेश के बांदा की रहने वाली 33 साल की शहजादी खान और केरल के 2 युवकों को सजा सुनाए जाने के बाद यह संख्या घटकर 26 हो गई है।

UAE में शहजादी खान को 15 फरवरी को फांसी दी गई थी। शहजादी पर 4 महीने के बच्चे की हत्या का आरोप था। वह 2 साल से दुबई की जेल में बंद थी। कोर्ट ने 4 महीने पहले उसे फांसी की सजा सुनाई थी। उसे 5 मार्च को UAE में ही दफना दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button