‘उदयपुर फाइल्स’ प्रोड्यूसर अमित जानी को जान से मारने की धमकी, बोले- मुझे कॉल आ रहा, जिंदा दफन करने को कह रहा

एक्टर विजय राज की फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ 8 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के रिलीज होने के एक दिन बाद ही प्रोड्यूसर अमित जानी को बम से उड़ाने और गोली मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसका खुलासा किया है। साथ ही नोएडा पुलिस को इस मामले से अवगत कराते हुए धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करके कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

अमित जानी ने ट्वीट करके बताया कि उन्हें लगातार धमकी मिल रही है। वो लिखते हैं, ‘+971566707310 नंबर से लगातार आज बम से उड़ाने की, गोली मारने की धमकी और गाली गलौच की जा रही है, ये खुद को बिहार का रहने वाला बता रहा है। खुद का नाम तबरेज बता रहा है। इसपर मुकदमा कायम करके इसको गिरफ्तार किया जाए।’

अमित जानी ने पुलिस को दी जानकारी

अमित जानी ने बाद में नोएडा पुलिस को एप्लीकेशन लिखा, ‘सर, मैं सम्मानपूर्वक ये सबमिट करता हूं कि आज 1 बजकर 3 मिनट और 1 बजकर 6 मिनट पर मुझे मेरे मोबाइल नंबर 9760000004 पर इस नंबर +971566707310 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बिहार का मोहम्मद तबरेज बताया और धमकी दी कि तुझे कार सहित बम से उड़ा देंगे तूने अपनी फिल्म में हमारे पैगम्बर मोहम्मद साहब का गलत चित्रण किया है और उनका अपमान किया है।

‘मुझे जिंदा दफन करने की धमकी दी’

अमित ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘उसने मुझे जिंदा दफन करने की भी धमकी दी। कॉल करने वाले ने यह भी बताया कि गृह मंत्रालय ने मुझे वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी है और मुझे चुनौती दी कि अगर मैं अपने पिता का सच्चा बेटा हूं, तो मुझे इस कॉल की सूचना गृह मंत्रालय को देनी चाहिए। महोदय, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इन धमकियों को देने वाले के खिलाफ मामला दर्ज करें।’

उदयपुर फाइल विवाद

‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म कन्हैया लाल साहू नाम के एक दर्जी की हत्या पर बेस्ड सच्ची घटना पर आधारित कहानी है। ये घटना साल 2022 में हुई थी और फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए याचिकाएं दायर की गई थीं। हालांकि, 6 अगस्त को फिल्म को मंजूरी मिलने के बाद मेकर्स ने इसे 8 अगस्त को रिलीज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button