उर्वशी रौतेला को झटका! एक्ट्रेस का दावा- 70 लाख के गहने लंदन एयरपोर्ट से हुए चोरी, दो साल पहले भी लगा था चूना

उर्वशी रौतेला चर्चा में रहने का एक मौका नहीं छोड़तीं। वह किसी न किसी वजह से लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब उन्होंने दावा किया है कि लंदन एयरपोर्ट से उनकी 70 लाख रुपये के गहने चोरी हो गए हैं। एक बयान जारी कर उर्वशी रौतेला ने पूरी डिटेल दी है, और साथ ही बताया है कि उनका बैग कहां से गायब हो गया और फिर मिला ही नहीं।
उर्वशी रौतेला ने दावा किया है कि हाल ही लंदन के गैटविक एयरपोर्ट से 70 लाख के गहनों से भरा उनका लग्जरी सूटकेस चोरी हो गया। एक्ट्रेस ने दावा किया कि वह विंबलडन देखने के लिए लंदन गई थीं, और उसी दौरान उनका बैग लगेज बेल्ट से गायब हो गया। उर्वशी के मुताबिक, उन्होंने अपना बैग ढूंढने की काफी कोशिश की, पर वहीं नहीं मिला।
उर्वशी रौतेला के 70 लाख के गहने चोरी , टीम ने जारी किया स्टेटमेंट
उर्वशी रौतेला की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने कहा है, ‘एक प्लैटिनम एमिरेट्स मेंबर और एक ग्लोबल आर्टिस्ट होने के नाते मैं विंबलडन देखने गई थी। मुझे यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मुंबई से एमिरेट्स की हमारी उड़ान के बाद, लंदन गैटविक एयरपोर्ट पर बैगेज बेल्ट से हमारा क्रिश्चियन डायर ब्राउन बैग चोरी हो गया। हमारे बैगेज टैग और टिकट होने के बावजूद, बैग बेल्ट एरिया से गायब हो गया, जो एयरपोर्ट पर सुरक्षा के उल्लंघन का गंभीर मामला है।’