उर्वशी रौतेला ने कहा- मैं केट मिडलटन से मिली… तो उड़ी खिल्ली, लोग बोले- देखने और मिलने में फर्क होता है दीदी!

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला छाई हुई हैं। उन्होंने हाल ही में विंबलडन 2025 में अपने बैग से बंधी चार लाबूबू डॉल्स के साथ पोज दिया तो चर्चा में आ गईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर कीं। एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें मैदान में वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन दिख रही हैं। उर्वशी ने दूर से उनका वीडियो बनाया था। पर जब उन्होंने दावा किया कि वो केट से मिली हैं तो यूजर्स ने उन्हें जमकर लताड़ा और कहा कि मिलने और देखने में फर्क होता है दीदी!
उर्वशी रौतेला ने लिखा था, ‘केट मिडलटन से मिलकर बहुत सम्मानित महसूस हुआ।’ ये पढ़कर यूजर्स तुरंत कॉमेंट्स करने लगे और उनका मजाक उड़ाने लगे। उन्होंने लिखा कि किसी से मिलने और उन्हें दूर से देखने में अंतर है। कुछ ने इस तरह से पोस्ट लिखने के लिए उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ भी की। ‘डाकू महाराज’ एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘वेल्स की राजकुमारी #केटमिडलटन आपसे मिलना वाकई सम्मान की बात है। आपसे मिलना दिव्य खुशी है। विंबलडन 2025 फाइनल!’
यूजर्स ने उर्वशी को जमकर लताड़ा
एक ने कॉमेंट किया, ‘बिना किसी एनकाउंटर (मुलाकात) के भी इतना साहसी कैप्शन लिखने का आत्मविश्वास। आप पर गर्व है!!’ एक और ने खिल्ली उड़ाते हुए लिखा, ‘उर्वशी रौतेला, जिनकी फिल्म डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ का आंकड़ा पार किया और जिनके नाम पर उत्तराखंड में एक मंदिर है, सफेद गाउन और चार लाबूबू डॉल्स वाले पर्स में विंबलडन देखने वाली दुनिया की पहली महिला बनकर इतिहास रच रही हैं। साउथ एशिया के लिए गौरव का क्षण।’ तीसरे ने लताड़ा, ‘किसी को देखने और उससे मिलने में फर्क होता है दीदी।’ एक और ने मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘लंबी दूरी के जरिए राजकुमारी से मिलने वाली पहली महिला।’
‘डाकू महाराज’ में नजर आई थीं उर्वशी
फिल्मों की बात करें तो उर्वशी को पिछली बार नंदामुरी बालकृष्ण की फिल्म ‘डाकू महाराज’ में देखा गया था। इसमें बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ, ऋषि, चांदनी चौधरी, उर्वशी रौतेला और प्रदीप रावत भी हैं।