छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ जो कभी मध्यप्रदेश का हिस्सा था, वर्ष 2000 में देश का 26वां राज्य बना। राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर वर्ष 2025-26 को पूरे प्रदेश में रजत महोत्सव वर्ष 2025 के रूप में मनाया जा रहा है।

कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना मार्गदर्शन तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  अविनाश भोई के नेतृत्व में कोण्डागांव जिले के अंतर्गत समस्त विभागों को दो चरणों में जिसमें प्रथम चरण में 15 अगस्त 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक एवं द्वितीय चरण 01 नवंबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक प्रत्येक स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है।

इसके अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग द्वारा 15 अगस्त से 20 अगस्त 2025 तक जिले के विभिन्न शालाओं में स्वास्थ्य एवं पोषण, बालिका सुरक्षा, रंगोली, वाद-विवाद, ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया की सावधानियां, गुड टच बैड टच आदि विषयों पर जैसे विभिन्न विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 28 अगस्त से 31 अगस्त एवं 01 सितंबर से 07 सितंबर तक जिले के विभिन्न शालाओं में कार्यक्रम आयोजित की जाएगी, जिसमें 28 अगस्त को पुस्तक वाचन दिवस पर सामुहिक पुस्तक वाचन किया जाएगा और 29 अगस्त को एलुमिनाइ मीट वर्ष 2000 के बाद के सभी पूर्व छात्रों को स्कूल में आमंत्रित कर अनुभव साझा करना, 30 अगस्त बाल पंचायत शाला में वाद-विवाद, क्विंज एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता, 01 सितंबर से 07 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह स्कूलों में ।

प् साक्षरता सप्ताह का आयोजन और 02 सितंबर को सभी शासकीय/अशासकीय शालाओं में प्रदर्शनी का आयोजन, 05 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन सभी शालाओं में एवं जिला स्तर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन और 28 अगस्त से 04 सितंबर तक बौद्धिक संपदा अधिकार एवं नवाचार पर व्याख्यान का जिले के हायर सेकेण्डरी स्कूलों में आयोजन शामिल है।

इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान, जिला मिशन समन्वयक  ईमल बघेल के द्वारा समस्त बीईओ, बीआरसी, सीएसी, प्रधान पाठक, प्राचार्य को समन्वय कर सभी शालाओं में रजत महोत्सव की तैयारी की जा रही है तथा सभी को समस्त जनप्रतिनिधि, पालक को इस कार्यक्रम में जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button