हैदराबाद को घुटनों पर लाने वाले वेंकटेश अय्यर ने दिया गुरु ज्ञान, आक्रामक बैटिंग पर बड़ा बयान

कोलकाता: आईपीएल 2025 में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद पर 80 रनों की शानदार जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के उप-कप्तान वेंकटेश अय्यर ने विपक्षी टीम को आक्रामक बैटिंग का पाठ पढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आक्रामकता का मतलब हर गेंद पर छक्का मारना नहीं बल्कि हर गेंद पर सही इरादा दिखाने से है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में वेंकटेश अय्यर ने हाफ सेंचुरी जड़ते हुए मात्र 29 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 60 रन की शानदार पारी खेली और पिछले सीजन के फाइनल की तरह ईडन गार्डंस पर गुरुवार को एक अच्छी शुरुआत के बाद केकेआर को 200 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।





